Lucknow breaking

लखनऊ
डीजीपी ओपी सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
..


हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस


कल नाका इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई-डीजीपी ओपी सिंह


 हमे महत्वपूर्ण सुराग मिले थे-डीजीपी ओपी सिंह


यूपी पुलिस ने घटना का खुलासा किया-डीजीपी ओपी सिंह


हमने सूचनाएं और सुराग के आधार पर टीमें बनाई थी-डीजीपी ओपी सिंह


हमे शुरू से आशंका थी कि इसके तार गुजरात से जुड़े हैं-डीजीपी ओपी सिंह


हमारी टीम गुजरात भी गई-डीजीपी ओपी सिंह


 मिठाई के डिब्बे के आधार पर हमने गुजरात से संपर्क किया-डीजीपी


लखनऊ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला-डीजीपी ओपी सिंह


लखनऊ और गुजरात पुलिस का समन्वय रहा-डीजीपी ओपी सिंह


4 अपराधियों को हिरासत में लिया गया-डीजीपी ओपी सिंह


मौलाना मोहसिन शेख सूरत, फैजान सूरत, रसीद अहमद खुर्सीद अहमद सूरत 3 अरेस्ट-डीजीपी ओपी सिंह


 2 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, फिर छोड़ा-डीजीपी ओपी सिंह


तीनों कमलेश तिवारी की हत्या में सम्मिलित रहे-डीजीपी ओपी सिंह


2 अन्य भी आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं-डीजीपी ओपी सिंह


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु