कमलेश तिवारी की हत्या के एक दिन बाद पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की सनसनीखेज हत्या के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन प्रमुख साजिशकर्ताओं को शनिवार को सूरत से गिरफ्तार कर लिया। जबकि, अन्य दो हत्यारों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


साल 2015 में मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी देने के बाद सुर्खियों में आये 45 वर्षीय कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ के खुशीर्दबाग स्थित उनके कायार्लय में बेरहमी से दो अज्ञात लोगों ने गला रेत कर और गोली मार कर हत्या कर दी थी।


गुजरात एटीएस के एस.पी. हिमांशु शुक्ला और डीएसपी के के पटेल ने शनिवार को समाचार एजेंसी यूनीवाता को बताया कि इस मामले के तीन प्रमुख साजिशकतार्ओं राशिद पठान (30), मौलवी मोहसिन शेख (28) और फैजान मेंबर (24), जो तीनों सूरत के लिंबायत इलाके की एक ही सोसायटी के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु