Posts

Showing posts from May, 2022

असगर व जिगर के अदबी विरासत को संभालने के तैयार होरहे आतिफ गोण्डवी

Image
गोण्डा : उर्दू के मशहूर शायर असगर गोण्डवी व जिगर मुरादाबादी के अदबी विरासत को संभालने के लिए शहर के इमामबाडा निवासी आतिफ गोण्डवी तैयार होरहे हैं। अंदाज - ए - बयां सोसाइटी के संस्थापक रेहान सिद्दीकी व साजिया किदवई के अभी हाल में लखनऊ के उर्दू अकादमी में कराये गये टैलेनट हंट प्रतियोगिता में आतिफ गोण्डवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।अंदाज - ए - बयां के दूसरे फेरे की प्रतियोगिता दुबई में आयोजित होगी। जिसमें शामिल होने के लिए आतिफ गोण्डवी को चुना गया है। उर्दू अदब की दुनिया में आतिफ के इस कामयाबी से जनपद का नाम रोशन हुआ है । आतिफ को शायरी का शौक व जुनून विरासत में मिला है। उनके पिता मरहूम सैय्यद मसऊद अली उर्फ बब्बू मास्टर अध्यापक, समाजसेवी, हकीम और अच्छे शायर थे। उर्दू अदब की दुनिया में वे माहिर गोण्डवी के नाम से जाने जाते थे। आतिफ ने बचपन से ही अपने शायर पिता से उर्दू में शायरी करने की हुनर को सीखते रहे हैं। शायर आतिफ गोण्डवी ने बताया कि दुबई में आयोजित होने वाले टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए चयन होने से बहुत ही खुशी का एहसास होरहा है। उन्होने कहा कि अपने शायर पिता माहिर गोण्डवी, अदब की दुन...

नगर विकास मंत्री से मिले "भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल" के पदाधिकारी , मंत्री को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा

Image
लखनऊ : भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा सुनियोजित एवं संगठित तरीके  से भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर 200 स्क्वायर फीट से लेकर  600-700  स्क्वायर फीट की जगह कब्जा कर ,घेर कर   बनाई गई अस्थाई दुकानों को हटाने एवं सरकारी सड़कों को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा  से उनके निवास पर मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा ! व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री को भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पात की जानकारी दी तथा सड़कों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की पदाधिकारियों ने  नगर विकास मंत्री को कुछ दिन पूर्व दबंगों द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों एवं उनको बचाने गए व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारे जाने की घटना की भी जानकारी दी ! नगर विकास मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज...

बिना संघर्ष के कुछ पाना मुमकिन नहीं :आनन्द त्रिपाठी

Image
गोण्डा ! उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी ने वजीरगंज शिक्षक इकाई के बैठक में शिक्षकों में उतसाह भरते हुए कहा कि बिना संघर्ष के कर्मचारी जीवन में कुछ पाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने शिक्षक संगठन के संघर्षपूर्ण इतिहास के बारे में शिक्षकों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने 28 जून को संगठन के वजीरगंज इकाई का चुनाव कराने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षकों को एक जुट रहने, संघर्ष करने व अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी। शिक्षक प्रदीप पाण्डेय, घनश्याम मौर्य, विनय तिवारी, अफसर हसन ने भी अध्यापकों से शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। संचालन कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार प्रधान ने किया। जेपी तिवारी, नूर मोहम्मद, आशीष दूवे, मुर्तजा हसन, अर्चना, गंगेशवर प्रसाद, अय्यूब खां, अतुल पाल रहे।

ईद मिलन समारोह में बरसे सौहार्द के फूल

Image
गोण्डा : शहर के सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कालेज में रविवार शाम  को जमात - ए-इस्लामी  हिन्द की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईद मिलन समारोह में सोहारद के फूल बरसे। एक कालेज कैम्पस में भारत के विविधता में एकता की बेहतरीन झलक दिखाई दी। मुख्य अतिथि खरगुपुर के पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी रहे। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान और मजबूती है। भारत दुनिया का एक ऐसा खूबसुरत देश हैं जहां सभी धर्मों के लोग खुशी के साथ न केवल एक साथ रहते हैं बल्कि एक दूसरे के खुशी और गम में शरीक होते हैं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार एस पी मिश्र ने कहा कि ईद व होली मिलन समारोह से समाज मजबूत होता है। आपस में प्रेम व भाई चारा को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमात ए इस्लामी के सचिव मोहम्मद अकरम एडवोकेट ने किया। जिलाधयक्ष डा अहमद अली ने जमात ए इस्लामी संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम व सेवा भाव इसका पहला उद्देश्य है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कमरुददीन, कामरेड कौशलेन्द्र पाण्डेय विकास जयसवाल, डा महमूद आलम ने भी ईद मिलन समारोह में अपनी बात रख...

बेहतर जिन्दगी के लिए तालीम बहुत जरुरी :मौलाना मुजक्किर

Image
गोण्डा 16 मई 2022 सोमवार। बेहतर जिन्दगी के लिए तालीम बहुत जरुरी है। तालीम के बिना लोग  अच्छे और बुरे में फर्क नहीं कर सकते हैं। यह वो दौलत है जिसकी बराबरी कोई दूसरी चीज नहीं कर सकती है। यह बातें शहर ईदगाह के इमाम मौलाना मुजक्किर हुसैन ने कोतवाली देहात के सुभागपुर के मदरसा जामिया सादिया अरबिक गर्ल्स कालेज के दसतारबंदी के प्रोग्राम में कही। उन्होंने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब ने भी तालीम हांसिल करने के लिए  चीन तक जाने का हुक्म दिया है। उस जमाने में चीन जाने के लिए दुर्लभ व पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था।फैजाबाद रौनाही से आयीं आलिमा सैय्यद अंजुम ने तालीम की अहमियत पर विस्तार से बात चीत की। उन्होंने बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लडकियों के आला तालीम हांसिल करने से दो खानदानों में तालीम की रोशनी फैलती है। बरेली शरीफ से आयीं आलिमा आफिया खानम की सदारत में हुए इस प्रोग्राम में 85 लडकियों को आलिमा की डिग्री दी गयी। हाफिज अतीकुरर्हमान, मौलाना मुस्तकीम, मुफ्ती जाफर मिस्बाह, कारी हमीदुल्ला, मौलाना इम्तियाज, अब्दुल रशीद मिस्बाह, मौलाना अशफाक...

भूतनाथ मार्केट में दबंगों ने नगर निगम के कर्मचारियों को जम कर पीटा, नगर निगम कर्मचारियों को बचाने गए दो व्यापारियों को भी जमकर पीटा

Image
 भूतनाथ मार्केट में नगर निगम कर्मचारियों को दबंग पटरी दुकानदार रमन दुबे और उसके साथियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा घटना को देखकर बचाने गए व्यापारी टिंकू शर्मा एवं  प्रशांत को भी जमकर पीटा घटना की जानकारी पाकर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गाजीपुर थाने पहुंचे तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की ,घटना की जानकारी पाकर डीसीपी नॉर्थ एस.चिनप्पा, एडीसीपी प्राची सिंह, एसीपी सुनील कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे तथा नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त प्रज्ञा सिंह भी मौके पर पहुंची  पीड़ित नगर निगम कर्मचारी एवं पीड़ित व्यापारी ने दबंग रमन दुबे एवं उसके साथियों के नाम नामजद तहरीर दी  गाजीपुर थाने पर पहुंचने वालों में  भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,महामंत्री मनोज अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, उपाध्यक्ष सौरभ  अरोड़ा ,व्यापारी नेता धर्मेंद्र गुप्ता, मंत्री उबेद, अमित राजपूत आदि मौजूद रहे !

राजधानी की बाजारों से अतिक्रमण हटाने हेतु बनेगी कमेटियां नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी होंगे पदेन सदस्य

Image
बृहस्पतिवार , 12 मई कलेक्ट्रेट के सभागार में वाणिज्य बंधु की बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी श्री के पी सिंह ने की बैठक में राजधानी के व्यापारियों ने जोर-शोर से बाजारों में लगातार बढ़ते जा रहे अस्थाई अवैध अतिक्रमण का मुद्दा  उठाया आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट एवं खजाना मार्केट आशियाना में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायत की  अपर  जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की समस्या के समाधान के लिए  कमेटियों के गठन की घोषणा की उन्होंने कहा कि कमेटी में नगर निगम  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के पदेन अधिकारी एवं व्यापार मंडल के  पदाधिकारी होंगे तथा सभी के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा  वाणिज्य बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, खजाना मार्केट आशियाना के अध्यक्ष संदीप...

बैंक प्रबंधक ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया अपने बच्ची का जन्म दिन

Image
गोण्डा : प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुधीर कुमार शुक्ल ने अपनी बिटिया नित्या शुक्ला का जन्म दिन पोर्टरगंज स्थिति बाल संरक्षण गृह में रहने वाले अनाथ बच्चों के साथ मनाया। वहां उन्होंने उन बच्चों के साथ केक काटा, बर्थडे सलेबरेट किया। इस समय बाल गृह में 18 बच्चे हैं। उन्होंने सभी छोटे बड़े अनाथ बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। मैनेजर श्री शुक्ल ने बताया कि हम सभी अपने बच्चों को हर प्रकार की खुशियां देते हैं। उन्होंने कहा कि वहीं बाल गृह में रहने वाले बच्चे अपने मां बाप के बारे में भी कुछ नहीं जानते। ऐसे बच्चों के साथ जन्म दिन मनाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। आकांक्षा शुक्ला, अजय शुक्ला, सविता शुक्ला, जानकीशरण दिवेदी, सेवा संस्था की साक्षी अरुणा, वन्दना रही।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव कृषि से मुलाकात की

Image
 06 मई, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय  अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व मे सीतापुर के खाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी से लोक भवन  स्थित कार्यालय में मिला  व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीतापुर जिले के कृषि अधिकारी सतेद्र  प्रताप सिंह एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी एमपी सिंह द्वारा लगातार किए जा रहे खाद व्यापारियों के उत्पीड़न की लिखित शिकायत की  तथा अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा  प्रतिनिधि मंडल  में शामिल"खुदरा  कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन" के अध्यक्ष   आरके कनौजिया ने अपर मुख्य सचिव कृषि को सीतापुर के कृषि अधिकारी द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली एवं उत्पीड़न की जानकारी दी उपाध्यक्ष देश दीपक बाजपेई ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि इसके पूर्व में भी व्यापारियों द्वारा  लिखित शिकायत दी गई थी तथा जिस के क्रम में जांच के आदेश हुए हैं  किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने व्यापारियों की बात को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्...

ईद पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, दुनिया भर में हिंसा का शिकार हो रहे हैं मुसलमान

Image
  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईद के मौके पर कहा कि दुनियाभर में मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहा है, जबकि वह खुद समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहा है। वाइट हाउस में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दूतावास प्रभारी के पद पर पहली बार किसी मुस्लिम को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, 'यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज दुनिया भर में हम देख रहे हैं कि बहुत से मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं। किसी को भी उसकी धार्मिक आस्थाओं के लिए प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।' इस कार्यक्रम में प्रथम महिला जिल बाइडन, मस्जिद मोहम्मद के इमाम डॉ. तालिब एम शरीफ और पाकिस्तानी गायिक एवं संगीतकार अरूज आफताब ने भी शिरकत की। जो बाइडेन ने कहा, 'आज हम उन सभी को याद करते हैं, जो इस पाक दिन का जश्न नहीं मना पा रहे हैं, जिनमें उइगर, रोहिंग्या समुदाय के लोगों सहित वे सभी शामिल हैं जो अकाल, हिंसा, संघर्ष और बीमारी से पीड़ित हैं।' उ...

जोधपुर में फिर बवाल! ईद के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी, एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़; पुलिस ने छोड़े आंसूगैस के गोले

Image
  जोधपुर में लाउडस्पीकर पर हुआ बवाल अभी थमा नहीं है। अब एक बार फिर वहां दो पक्षों के बीच हिंसा हुई है। बताया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान यह हंगामा बरपा। पुलिस ने इस हंगामे को शांत करने के लिए एक बार फिर लाठीचार्ज किया है। हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की तरफ से आंसूगैस के गोले भी छोड़े गये हैं। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने एक बार फ्लैग मार्च शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, आज ईद की नमाज के दौरान वहां भीड़ थी तब ही यह बवाल हुआ है। हंगामा कर रहे लोगों ने करीब एक दर्जन गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। इन गाड़ियों के कांच टूटे हैं। पुलिस की चार गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास,सहित भाजपा के कई नेताओं ने वहां धरना भी दिया है। इससे पहले जोधपुर के जालोरी गेट चोराहे पर सोमवार की देर रात लाउडस्पीकर व झंडे हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हो गया था। दोबारा फिर इसी जगह पर हंगामा शुरू हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक समुदाय के लोग स्वतंत्र...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: लखनऊ से गाजीपुर तक 675 रुपये देना होगा टोल टैक्स, वसूली शुरू

Image
  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी तय करेंगे, उसी अनुपात में टोल टैक्स चुकाना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई सुबह आठ बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये चुकाने होंगे। प्रति किमी 2.45 रुपये टोल टैक्स लगेगा। फिलहाल टोल टैक्स नकद लिया जा रहा है। यूपीडा के अनुसार दो-तीन दिन के भीतर सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी तय करेंगे, उसी अनुपात में टोल टैक्स चुकाना होगा। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा समेत कुल 13 टोल प्लाजा होंगे। एक्सप्रेसवे के बीच के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे। बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को टोल टैक्स देना होगा। टोल की ये दरें चालू वित्त वर्ष में प्रभावी रहेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्वांच...

यस बैंक घोटाला: सीबीआई को मिली रेडियस ग्रुप के एमडी संजय छाबरिया की रिमांड

Image
 मुंबई: मुंबई के बिल्डर और रेडियस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय छाबरिया को सीबीआई ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. छाबड़िया यस बैंक घोटाले में वांछित थे. शुक्रवार को छाबड़िया को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने संजय छाबड़िया के लिए 10 दिनों की कस्टडी की मांग की, मगर कोर्ट ने सिर्फ आठ की रिमांड की मंजूरी दी. 2020 में यस बैंक घोटाले में केस दर्ज होने के बाद से संजय छाबड़िया फरार चल रहे थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि छाबड़िया से पूछताछ के बाद घोटाले मेंं शामिल कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. क्या है मामला : सीबीआई और ईडी 3,700 करोड़ रुपये के यस बैंक घोटाले की जांच कर रही है. फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने यस बैंक से 3,000 करोड़ रुपये उधार लिए थे. बाद में डीएचएफएल ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. जांच के दौरान यह सामने आया कि डीएचएफएल ने लोन का बड़ा हिस्सा रेडियस ग्रुप को दिया था. यस बैंक घोटाले में कनेक्शन का क्लू मिलते ही सीबीआई ने संजय छाबड़िया की तलाश शुरू कर दी. कुछ महीने पहले सीबीआई ने रेडियस ग्रुप के ऑफिसों पर छापेमारी की थी. तभी से यह चर्चा थी कि सं...