बेहतर जिन्दगी के लिए तालीम बहुत जरुरी :मौलाना मुजक्किर


गोण्डा 16 मई 2022 सोमवार। बेहतर जिन्दगी के लिए तालीम बहुत जरुरी है। तालीम के बिना लोग  अच्छे और बुरे में फर्क नहीं कर सकते हैं। यह वो दौलत है जिसकी बराबरी कोई दूसरी चीज नहीं कर सकती है।

यह बातें शहर ईदगाह के इमाम मौलाना मुजक्किर हुसैन ने कोतवाली देहात के सुभागपुर के मदरसा जामिया सादिया अरबिक गर्ल्स कालेज के दसतारबंदी के प्रोग्राम में कही। उन्होंने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब ने भी तालीम हांसिल करने के लिए  चीन तक जाने का हुक्म दिया है। उस जमाने में चीन जाने के लिए दुर्लभ व पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था।फैजाबाद रौनाही से आयीं आलिमा सैय्यद अंजुम ने तालीम की अहमियत पर विस्तार से बात चीत की। उन्होंने बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लडकियों के आला तालीम हांसिल करने से दो खानदानों में तालीम की रोशनी फैलती है। बरेली शरीफ से आयीं आलिमा आफिया खानम की सदारत में हुए इस प्रोग्राम में 85 लडकियों को आलिमा की डिग्री दी गयी। हाफिज अतीकुरर्हमान, मौलाना मुस्तकीम, मुफ्ती जाफर मिस्बाह, कारी हमीदुल्ला, मौलाना इम्तियाज, अब्दुल रशीद मिस्बाह, मौलाना अशफाक अहमद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु