ईद मिलन समारोह में बरसे सौहार्द के फूल

गोण्डा : शहर के सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कालेज में रविवार शाम  को जमात - ए-इस्लामी  हिन्द की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईद मिलन समारोह में सोहारद के फूल बरसे। एक कालेज कैम्पस में भारत के विविधता में एकता की बेहतरीन झलक दिखाई दी। मुख्य अतिथि खरगुपुर के पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी रहे। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान और मजबूती है। भारत दुनिया का एक ऐसा खूबसुरत देश हैं जहां सभी धर्मों के लोग खुशी के साथ न केवल एक साथ रहते हैं बल्कि एक दूसरे के खुशी और गम में शरीक होते हैं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार एस पी मिश्र ने कहा कि ईद व होली मिलन समारोह से समाज मजबूत होता है। आपस में प्रेम व भाई चारा को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमात ए इस्लामी के सचिव मोहम्मद अकरम एडवोकेट ने किया। जिलाधयक्ष डा अहमद अली ने जमात ए इस्लामी संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम व सेवा भाव इसका पहला उद्देश्य है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कमरुददीन, कामरेड कौशलेन्द्र पाण्डेय विकास जयसवाल, डा महमूद आलम ने भी ईद मिलन समारोह में अपनी बात रखी। सभी वक्ताओं ने इस तरह के प्रोग्राम को आयोजित करने पर जोर दिया। डा अब्दुल बारी, अभिषेक दूवे, वरिष्ट पत्रकार पीपी यादव, शेख शम्स, सुरेश शुक्ला, मन्टू काजी, फहीम सिद्दीकी, जियाउल इस्लाम, नजमी कमाल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु