असगर व जिगर के अदबी विरासत को संभालने के तैयार होरहे आतिफ गोण्डवी
गोण्डा : उर्दू के मशहूर शायर असगर गोण्डवी व जिगर मुरादाबादी के अदबी विरासत को संभालने के लिए शहर के इमामबाडा निवासी आतिफ गोण्डवी तैयार होरहे हैं। अंदाज - ए - बयां सोसाइटी के संस्थापक रेहान सिद्दीकी व साजिया किदवई के अभी हाल में लखनऊ के उर्दू अकादमी में कराये गये टैलेनट हंट प्रतियोगिता में आतिफ गोण्डवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।अंदाज - ए - बयां के दूसरे फेरे की प्रतियोगिता दुबई में आयोजित होगी। जिसमें शामिल होने के लिए आतिफ गोण्डवी को चुना गया है। उर्दू अदब की दुनिया में आतिफ के इस कामयाबी से जनपद का नाम रोशन हुआ है ।
आतिफ को शायरी का शौक व जुनून विरासत में मिला है। उनके पिता मरहूम सैय्यद मसऊद अली उर्फ बब्बू मास्टर अध्यापक, समाजसेवी, हकीम और अच्छे शायर थे। उर्दू अदब की दुनिया में वे माहिर गोण्डवी के नाम से जाने जाते थे। आतिफ ने बचपन से ही अपने शायर पिता से उर्दू में शायरी करने की हुनर को सीखते रहे हैं। शायर आतिफ गोण्डवी ने बताया कि दुबई में आयोजित होने वाले टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए चयन होने से बहुत ही खुशी का एहसास होरहा है। उन्होने कहा कि अपने शायर पिता माहिर गोण्डवी, अदब की दुनिया के मशहूर शायर असगर गोण्डवी और जिगर मुरादाबादी के कलाम से बहुत कुछ सीखते हुए उन लोगों के रास्ते पर चलकर जनपद गोण्डा व देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। शेख शम्स, सगीर उस्मानी, अतीकुरर्हमान उस्मानी, हर्षित मिश्र, शहबान, नजमी कमाल, अफजाल अहमद, सैय्यद महमूद, सादिक जफर, तालिब ने खुशी जताई है।

Comments
Post a Comment