बिना संघर्ष के कुछ पाना मुमकिन नहीं :आनन्द त्रिपाठी

गोण्डा ! उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी ने वजीरगंज शिक्षक इकाई के बैठक में शिक्षकों में उतसाह भरते हुए कहा कि बिना संघर्ष के कर्मचारी जीवन में कुछ पाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने शिक्षक संगठन के संघर्षपूर्ण इतिहास के बारे में शिक्षकों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने 28 जून को संगठन के वजीरगंज इकाई का चुनाव कराने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षकों को एक जुट रहने, संघर्ष करने व अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी। शिक्षक प्रदीप पाण्डेय, घनश्याम मौर्य, विनय तिवारी, अफसर हसन ने भी अध्यापकों से शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। संचालन कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार प्रधान ने किया। जेपी तिवारी, नूर मोहम्मद, आशीष दूवे, मुर्तजा हसन, अर्चना, गंगेशवर प्रसाद, अय्यूब खां, अतुल पाल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु