बैंक प्रबंधक ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया अपने बच्ची का जन्म दिन

गोण्डा : प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुधीर कुमार शुक्ल ने अपनी बिटिया नित्या शुक्ला का जन्म दिन पोर्टरगंज स्थिति बाल संरक्षण गृह में रहने वाले अनाथ बच्चों के साथ मनाया। वहां उन्होंने उन बच्चों के साथ केक काटा, बर्थडे सलेबरेट किया। इस समय बाल गृह में 18 बच्चे हैं। उन्होंने सभी छोटे बड़े अनाथ बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। मैनेजर श्री शुक्ल ने बताया कि हम सभी अपने बच्चों को हर प्रकार की खुशियां देते हैं। उन्होंने कहा कि वहीं बाल गृह में रहने वाले बच्चे अपने मां बाप के बारे में भी कुछ नहीं जानते। ऐसे बच्चों के साथ जन्म दिन मनाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। आकांक्षा शुक्ला, अजय शुक्ला, सविता शुक्ला, जानकीशरण दिवेदी, सेवा संस्था की साक्षी अरुणा, वन्दना रही।




Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु