दुबई में समंदर किनारे कलरफुल फ्लोरल स्ट्रैपी ड्रेस पहन मस्ती करती नजर आईं मौनी रॉय

 


मौनी रॉय इन दिनों दुबई में हैं और वेकेशन टाइम को फुल एंजॉय करती नजर आ रहीं हैं। हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मल्टीकलर शॉर्ट समर स्ट्रैपी ड्रेस में बीच पर एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। (Instagram/@imouniroy)



रॉय इन दिनों दुबई में हैं और वेकेशन टाइम को फुल एंजॉय करती नजर आ रहीं हैं। हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मल्टीकलर शॉर्ट समर स्ट्रैपी ड्रेस में बीच पर एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। (Instagram/@imouniroy)

मौनी रॉय हाल ही में दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार से शादी के बंधन में बंधी हैं और अपना ज्यादातर समय वहीं बिताती हैं। यूएई की अपनी हालिया तस्वीरों में, मौनी को मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस में समंदर किनारे मस्ती करते देखा जा सकता है। (Instagram/@imouniroy)

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु