Posts

Showing posts from August, 2021

भूख से तड़पते बच्चो के साथ आत्महत्या करने जा रही महिला की राहगीरो ने बचायी जान,

Image
     जौनपुर। भूख से तड़फते बच्चो के साथ आत्महत्या करने शाही पुल पर पहुंची महिला को राहगीरो ने बचा लिया। महिला के अनुसार उसका पति शराबी है वह पूरे दिन केवल शराब के नशे में धुत रहता है, पैसा न होने के कारण बच्चे कई दिनों से भूख से तड़प रहे थे।          सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर हरबसपुर गांव निवासी महिला निशा देवी अपने पति रिंकू की प्रताड़ना से त्रस्त होकर अपने 12 वर्षीय पुत्र सूरत, अनूप 8 वर्ष व पुत्री शिवांगी को लेकर शाही पुल पर पहुंची और जैसे ही वह छलांग लगाने का प्रयास करने लगी उसी समय पुल से गुजर रहे राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर राहगीरों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई।         महिला ने बताया कि उसका पति शराबी की किस्म का है वह प्रतिदिन  शराब पीकर  घर में मारपीट  करता है जिससे उबकर वहां अपने मासूम बच्चों सहित आत्महत्या करना चाहती थी।         कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला और उसके बच्चों को कोतवाली ले गई। कोतवाली म...

अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,

Image
    लखनऊ। अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। बापू भवन में आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस और शासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई।        फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि निजी सचिव ने खुद को गोली क्यों मारी है। सूचना के मुताबिक विशंभर दयाल लगभग डेढ़ बजे बापू भवन आए थे और एक बजकर 45 मिनट पर कमरे से गोली चलने की आवाज आई। डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग ने बताया कि दोपहर एकाएक अपर मुख्य सचिव के कक्ष से गोली चलने की आवाज सुनते ही पड़ोस के दफ्तर में काम कर रहे एक निजी सचिव उनके कक्ष में पहुंचे। कक्ष में खून से लथपथ हालत में विशंभर दयाल पड़े थे। उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद विशम्भर दयाल को गंभीर हालत में लोहिया ले जाया गया। ...

यूपी: तीन माह में पूरी करनी होगी हजारों बीघा भूमि फर्जीवाड़ा की जांच

Image
      इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चकबंदी आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी को नजीबाबाद रिजर्व फॉरेस्ट की करोड़ों रुपये की 24,050 बीमा जमीन पर हुए अवैध कब्जे की जांच तीन माह में पूरा करने के आदेश दिए हैं। यह फर्जीवाड़ा चकबंदी और राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ था। नगीना तहसील के करीब एक दर्जन गांवों में जंगलात, झाड़ी की हजारों बीघा भूमि के घोटाले पर कोई कार्रवाई न होने पर नगीना एसडीएम के स्टेनों के पद पर तैनात किशन चंद्र ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की है। इस मामले पर 24 अगस्त को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जांच समिति को तीन माह का समय दिया। किशन चंद्र ने बताया कि तीन माह में जांच समिति शासन को रिपोर्ट भेजनी है। बता दें की उक्त मामले को करीब डेढ़ साल पहले समाचार पत्रों ने उजागर किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए शासन एवं जिला प्रशासन दोनों स्तर पर दो जांच समिति गठित की गई थी। शासन स्तर से चकबंदी आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम, जिसमें डीएम प्रतिनिधि के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व, उपसंचालक चकबंदी लखनऊ व बिजनौर के डीएफओ को शामिल किया गया था। इसके अलावा ए...

राजनीति और पार्टी छोड़ दूंगा-पूर्व मंत्री

Image
  भदोही - पूर्व मंत्री भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर का बड़ा बयान,     कहा की कुछ लोग मुझे बराबर जलील कर रहे है और पार्टी फोरम में कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं,    पहले भी हमारे ऊपर साजिशन कई आरोप और जान से मारने तक की धमकी दिलवाई गई है,     यही हाल रहा तो राजनीति और पार्टी छोड़ दूंगा।

हजरतगंज पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को किया गिरफ्तार

Image
     लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में शुक्रवार दोपहर को मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाया है। इसकी साजिश रची है। मुकदमा एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। अपनी गिरफ्तारी की सूचना खुद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दी है।         मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद अमिताभ ठाकुर को 21 अगस्त से हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। 21 अगस्त को वह गोरखपुर और अयोध्या के दौरे पर जाने वाले थे। शुक्रवार को उनके खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।       अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का सहयोग करने का आरोप है। दुष्कर्म पीड़िता और उसके दोस्त मुकदमें के गवाह सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को वीडियो बनाया। जिसमें अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश क...

इन्दिरा गांधी प्रतिस्थान गोमतीनगर में विभन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम किया

Image
  Lucknow - लखनऊ ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के द्वारा आज इन्दिरा गांधी प्रतिस्थान गोमतीनगर में  विभन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम किया गया जिसमें कानून मन्त्री श्री ब्रजेश पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जहाँ पर विभाग के प्रमुख सचिव, आयोजक दिनेश कुमार, ने बुके और माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया!

प्रातः टहलने निकली महिला बीडीसी की ट्रेन से कटने से मौत

Image
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत बहोरीपुर गांव की महिला बीडीसी की गुरुवार को अलसुबह ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। वे अपने घर से टहलने के लिए निकली थी। बाद में वहां टहलने पहुंचे लोगों ने परिवार के लोगों और पुलिस को सूचना दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव भी पहुंचे और जानकारी लेने के साथ ही मृतका के परिवार को सांत्वना दिए।       मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। जानकारी अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के भदया निवासी गुलाब पटेल के बेटी सरोजा पटेल (27) की शादी तीन वर्ष पूर्व बहोरीपुर के आनंद पटेल से हुई थी। परिजनों ने बताया कि सरोजा गुरुवार को अलसुबह वह अपने घर से टहलने के लिए निकली थीं। ट्रेन की पटरी पार करते समय ट्रेन आ जाने से उसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। मृतका बीते पंचायत चुनाव में अपने गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी और विजयी हुई थी।        मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि कोई संतान न होने के चलते पति पत्नी म...

बदमाशों ने असलहे की नोंक पर कलेक्शन मैनेजर से एक लाख लूटा

Image
      जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बाँसबारी झोरीया में झुरमुटों के पास बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन मैनेजर को बदमाशों ने असलहे के बल पर आतंकित कर लूटकर फरार हो गए, सूचना मिलते ही थानागद्दी और केराकत पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।       बुधवार को बदमाशो ने नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह को आतंकित कर रुपयों से भरा बैग लूट लिए। मनीष सिंह ई काम एक्सप्रेस कंपनी का कलेक्शन मैनेजर है। ई काम एक्सप्रेस कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन का काम करती है। थानागद्दी बजार में सोहनी गेट के पास उसका कार्यालय है।           कंपनी के ब्रांच मैनेजर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मनीष कुमार सिंह  एक लाख चार हजार एक सौ रुपए बैग में लेकर मोटरसाइकिल से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी झोरीय गांव के पास एक अपाची मोटर साइकिल से तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया।        पीड़ित के मुताबिक जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिर...

काबुल में फंसे मयंक सिंह के घर पहुंचते ही ख़ुशी से झूम उठे परिजन, बहनों ने बाँधी राखी

Image
          जौनपुर। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फंसे जिले के रहने वाले मयंक सिंह रविवार सुबह अपने घर पहुंचे। परिजनों को देख उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। मयंक के परिवार वालों सहित ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे । घर लौटने पर बहनों ने मयंक को राखी बांधी वहीं परिजनों ने माला पहना कर स्वागत किया।         काबुल एयरपोर्ट के समीप एक स्टील फैक्ट्री में फंसे 27 भारतीयों में से  गोधना गांव निवासी मयंक कुमार सिंह भी थे। भारतीयों के दल की वतन वापसी रविवार को ही हुई थी। सभी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे। शाम में मयंक सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुए, रविवार की सुबह जौनपुर उतरे।         मयंक के घर लौटने से उनकी पत्नी आंचल, बेटा आदित्य सहित परिवार के सभी लोग ख़ुशी से झूम उठे । मयंक नवंबर 2018 को काबुल गए थे और इसी साल जून माह में आना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं आ पाए।         उधर, अफगानिस्तान में बिगड़े हालात में वह भी फंस गए थे। हालांकि उनकी बात परिवार के लोगों से लगातार हो रही थ...

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण स‍िंह का न‍िधन, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने घोष‍ित क‍िया तीन दिन का राजकीय शोक

Image
     उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का एक लंबी बीमारी के बाद शन‍िवार को न‍िधन हो गया। उन्हें चार जुलाई को संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के Critical Care medicine के आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। लंबी बीमारी और शरीर के कई अंगों के धीरे-धीरे फेल होने के कारण आज उन्होंने अंतिम सांस ली। पीजीआइ के डाक्टरों ने कल्याण सिंह की स्थिति बेहद नाजुक होने की जानकारी मुख्यमंत्री समेत उनके परिवार के लोगों को भी दी थी। शनिवार को देर शाम यह सूचना मिलने पर योगी आदित्यानाथ उन्हें देखने एसजीपीजीआइ पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण स‍िंंह के न‍िधन पर शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोष‍ित क‍िया है। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कल्याण सिंह का पार्टी के साथ ही भारतीय राजनीति में कद काफी विशाल था। अयोध्या के विवादित ढांचा के विंध्वस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे। कल्याण सिंह का जन्म 6...

DCP ट्रैफिक ने निकाला सर्वोदय नगर चौराहे की समस्या का समाधान

Image
लखनऊ : सर्वोदय नगर चौराहे को खुलवाने के लिए सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने DCP ट्रैफिक श्री रईश अख्तर के साथ बैठक की, जिसमे चौराहा बंद होने की वजह से होने वाली समस्याओं से DCP ट्रैफिक को अवगत कराया गया, DCP ट्रैफिक ने बताया कि निर्माणाधीन पुल और जाम की समस्या की वजह से चौराहे का अभी खुलपाना मुमकिन नहीं है, जब चौराहे पर निर्माणाधीन पुल बन जायेगा तब चौराहा खोल दिया जायेगा, लेकिन तब हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए DCP ट्रैफिक द्वरा पचास मीटर आगे कट बनाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे प्रतिनिधि मंडल द्वारा हर्ष के साथ स्वीकार किया गया, DCP ट्रैफिक ने आश्वासन दिया की जल्द ही प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेज कर पचास मीटर पर नया कट बनाया जायेगा ! बैठक में सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल सिंह, अध्यक्ष आशुतोष पाठक, अफज़ल अहमद, अजय वर्मा, सौरभ गुप्ता, सनी सिंह, अश्विन मिश्रा उपस्थित रहे !

कानून का मिसयूज़ करने वाली सिरफिरी युवती का एक और वीडियो हुआ वायरल

Image
लखनऊ कैब चालक को पीटने की आरोपित सिरफिरी युवती का मामला । कृष्णा नगर में कैब चालक को पीटने वाली लड़की का विवादों से घिरा नाता।  कानून का मिसयूज़ करने वाली सिरफिरी युवती का एक और वीडियो हुआ वायरल । अपार्टमेंट के गेट में ब्लैक पेंट को मुद्दा बनाकर फ़र्जी लड़ती नजर आई सिरफिरी युवती।  दरवाजे का ब्लैक पेंट देखकर बौखलाई युवती- सर्जिकल एयर स्ट्राइक की जताने लगी आशंका । पड़ोसियों के घरों के दरवाजे में हुए ब्लैक पेंट को लेकर सिरफिरी का चला ड्रामा- बुलानी पड़ी पुलिस । ब्लैक पेंट को देखकर नसीहत देती नजर आई ड्रामेबाज़ युवती । वायरल वीडियो में फ़र्जी मैटर बनाकर मोहल्ले वालों से झगड़ते दिखी सिरफिरी युवती । आरोपित युवती का एक बार फिर दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल  सिरफिरी युवती के ड्रामे के आगे अभी तक कैब चालक की कोई सुनवाई नही ।

मोहर्रम की गाइड लाइन में गलत भाषा इस्तमाल किए जाने पर शिया बिरादरी में रोष

Image
  डी जी पी साहब को माफी मांगनी होगी मौलाना शरर नक़वी प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ! लखनऊ ।लखनऊ आम आदमी पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना शरर नकवी ने डी जी पी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि डी जी पी साहब को अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयानों के लिए माफी मांगनी होगी उन्होंने कहा कि मोहर्रम मजलूम की आवाज का नाम है मोहर्रम इंसानियत की मिसाल है इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपना घर बार लुटा कर कर्बला में इंसानियत को बचाया था उन्होंने कहा कि डी जी पी द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि मोहर्रम में असामाजिक तत्व लोग शामिल होते हैं उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब ने आगे लिखा है कि मोहर्रम के जुलूसौ में यौन अपराध जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया जाता है उन्होंने कहा की मोहर्रम में तबर्रा पढ़ा जाता है जिस का विरोध करते हुए मौलाना शरर नकवी ने कहा कि यह सब बे बुनियाद बयान हैं मोहर्रम खुशी का त्यौहार नहीं बल्कि गम का महीना है मोहर्रम में किसी के दिल को ठेस पहुंचाने के लिए जुलूस नहीं निकाले जाते हैं बल्कि इंसानियत को बचाने वाले इमाम हुसैन अलैहि...

सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन गलत', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी, दिया जोधा-अकबर का उदाहरण

Image
  उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) से बढ़ते हुए मामलों के बीच अब इस पूरे घटनाक्रम में अकबर और जोधाबाई के किस्से की एंट्री भी हुई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन किए जाने पर चिंता व्यक्त की है.  एक मामले की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुगल बादशाह अकबर और जोधाबाई की शादी का उदाहरण देते हुए धर्म परिवर्तन से बचने की सलाह दी. अदालत ने टिप्पणी की कि अकबर-जोधाबाई की शादी का सबक लेकर धर्म परिवर्तन की गैर-ज़रूरी घटनाओं से बचा जा सकता है.   इस टिप्पणी में ज़िक्र किया गया कि अकबर-जोधाबाई ने बिना धर्म परिवर्तन के विवाह किया, एक-दूसरे का सम्मान किया और धार्मिक भावनाओं का भी आदर किया. दोनों के रिश्तों में कभी भी धर्म आड़े नहीं आया था.  दरअसल, उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी जावेद की जमानत याचिका के मामले में सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये ज़िक्र किया. अदालत ने कहा कि धर्म आस्था का विषय होता है, ये आपकी जीवन शैली को दर्शाता है.  निजी फायदे के लिए धर्म परिवर्तन गलत’ हाईकोर्ट ने कहा कि ईश्वर के प्रति...

चौराहा खुलवाने के लिए सर्वहित व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

Image
लखनऊ : सर्वोदय नगर चौराहे का एक सिरा कई दिन से ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से सड़क पार करने के लिए आम जनता को 1km की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे आम जनता और व्यापारियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्यूंकि  ग्राहकों को बहुत घूम कर आना जाना पड़ता है इससे मार्किट में ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है, कई बार स्थानीय ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया गया है लेकिन उनहोने ऊपर से आदेश होने की वजह से समस्या का समाधान करने में असमर्थता जताई | ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियों के यहाँ से गुजरने के कारण यह कट बंद कर दिया गया है | सिर्फ कुछ पुलिस अधिकारियों की वजह से वहां से गुजरने वाली सारी जनता को परेशान होना पड़े तो ये कहा का न्याय है | अत: प्रशासन से निवेदन है कि व्यापारियों और आम जनता की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द कट  खुलवाने का कष्ट करे | सर्वोदय नगर चौराहे के कट को खुलवाने को लेकर सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल द्वारा प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन में सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल सिंह, अध्यक्ष आशुतोष पाठक, अफज़ल अहमद, रा...

रोज 500 फरियादियों की फरियाद सुनकर निराकरण कर रहे हैं ब्रिजेश पाठक

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक जी ने अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना दूरदराज से आए लोगों की समस्याओं को तत्काल निवारण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी समस्या त्वरित निस्तारित की जाए सबसे बड़ी बात यह है कि जहां आज की तारीख में कोविड-19 में लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं वहीं कानून मंत्री बृजेश पाठक लगातार लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं उनकी किसी भी तरह की समस्या हो उसे तुरन्त निस्तारित भी कर रहे हैं माननीय कानून श्री मंत्री बृजेश पाठक जी लगातार जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनकी समस्या का निराकरण भी कर रहे है आपको बताते चलें कि लगभग हर रोज  500 फरियादियों की फरियाद सुनकर निराकरण कर रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि सभी फरियादी खुश होके जाते है!

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने नगर निगम की टीम के साथ समीक्षा बैठक किया

Image
  लखनऊ : कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने विधानसभा मे नगर निगम की टीम के साथ समीक्षा  बैठक की साथ मे नगर आयुक्त भी मौजूद रहे शहर में साफ सफाई के बारे में जानकारी ली ! सेल्टर होम और सार्वजनिक सौचालय के बारे में भी जानकारी ली! फुटकर दुकानदारों को डस्टबिन दिया जाय , रैनबसेरों को भी बेहतर किया जाय जहाँ जरूरत हो और निर्माण किया जाय, भैसा कुंड पर फूल एयर कंडीशन शौचालय बनाया जाए जिसमे नहाने की भी सुविधा हो , हाईवे पर कम से कम चार से पांच सुलभ शौचालय बनाया जाए जिससे जनता को असुविधा ना हो, मकबरे के आस पास सड़क निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली ! कहा किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी  ! अधिकारियों ने कहा कि टीम गठित की गई है बेहतर से बेहतर कार्य होगा!

U.P फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने 5 वर्ष पूरा किया

Image
  लखनऊ : आज प्रेस क्लब में थियटर एंड  फ़िल्म वेलफेयर  एसोसिएशन ने 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहाँ पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया फिल्म फेयर के अध्यक्ष ने श्री पाठक जी को सम्मानित किया इसी कड़ी में वहाँ पर मौजूद कलाकारों को मंत्री जी ने  सम्मानित किया ! सभी कलाकारों ने पाठक जी का धन्यवाद किया !