चौराहा खुलवाने के लिए सर्वहित व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन


लखनऊ : सर्वोदय नगर चौराहे का एक सिरा कई दिन से ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से सड़क पार करने के लिए आम जनता को 1km की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे आम जनता और व्यापारियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्यूंकि  ग्राहकों को बहुत घूम कर आना जाना पड़ता है इससे मार्किट में ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है, कई बार स्थानीय ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया गया है लेकिन उनहोने ऊपर से आदेश होने की वजह से समस्या का समाधान करने में असमर्थता जताई | ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियों के यहाँ से गुजरने के कारण यह कट बंद कर दिया गया है | सिर्फ कुछ पुलिस अधिकारियों की वजह से वहां से गुजरने वाली सारी जनता को परेशान होना पड़े तो ये कहा का न्याय है | अत: प्रशासन से निवेदन है कि व्यापारियों और आम जनता की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द कट  खुलवाने का कष्ट करे |


सर्वोदय नगर चौराहे के कट को खुलवाने को लेकर सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल द्वारा प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन में सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल सिंह, अध्यक्ष आशुतोष पाठक, अफज़ल अहमद, राहुल वर्मा ,विपिन मौर्य, मोo महमूद, अजय वर्मा, सनी सिंह,सौरभ गुप्ता,मुकेश शर्मा,आनंद कटियार,श्यामू सक्सेना,सिपाही लाल वर्मा, राहुल यादव, संतोष वर्मा , सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ! 

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु