DCP ट्रैफिक ने निकाला सर्वोदय नगर चौराहे की समस्या का समाधान
लखनऊ : सर्वोदय नगर चौराहे को खुलवाने के लिए सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने DCP ट्रैफिक श्री रईश अख्तर के साथ बैठक की, जिसमे चौराहा बंद होने की वजह से होने वाली समस्याओं से DCP ट्रैफिक को अवगत कराया गया, DCP ट्रैफिक ने बताया कि निर्माणाधीन पुल और जाम की समस्या की वजह से चौराहे का अभी खुलपाना मुमकिन नहीं है, जब चौराहे पर निर्माणाधीन पुल बन जायेगा तब चौराहा खोल दिया जायेगा, लेकिन तब हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए DCP ट्रैफिक द्वरा पचास मीटर आगे कट बनाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे प्रतिनिधि मंडल द्वारा हर्ष के साथ स्वीकार किया गया, DCP ट्रैफिक ने आश्वासन दिया की जल्द ही प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेज कर पचास मीटर पर नया कट बनाया जायेगा !
बैठक में सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल सिंह, अध्यक्ष आशुतोष पाठक, अफज़ल अहमद, अजय वर्मा, सौरभ गुप्ता, सनी सिंह, अश्विन मिश्रा उपस्थित रहे !

Comments
Post a Comment