प्रातः टहलने निकली महिला बीडीसी की ट्रेन से कटने से मौत
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत बहोरीपुर गांव की महिला बीडीसी की गुरुवार को अलसुबह ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। वे अपने घर से टहलने के लिए निकली थी। बाद में वहां टहलने पहुंचे लोगों ने परिवार के लोगों और पुलिस को सूचना दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव भी पहुंचे और जानकारी लेने के साथ ही मृतका के परिवार को सांत्वना दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। जानकारी अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के भदया निवासी गुलाब पटेल के बेटी सरोजा पटेल (27) की शादी तीन वर्ष पूर्व बहोरीपुर के आनंद पटेल से हुई थी। परिजनों ने बताया कि सरोजा गुरुवार को अलसुबह वह अपने घर से टहलने के लिए निकली थीं। ट्रेन की पटरी पार करते समय ट्रेन आ जाने से उसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। मृतका बीते पंचायत चुनाव में अपने गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी और विजयी हुई थी।
मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि कोई संतान न होने के चलते पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। जिसके बारे में रक्षाबंधन पर मायके पहुंची सरोजा ने परिजनों से बताया था। भाइयों को राखी बांधने के बाद मंगलवार को वह अपने मायके से ससुराल आई थी।

Comments
Post a Comment