कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने नगर निगम की टीम के साथ समीक्षा बैठक किया

 


लखनऊ : कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने विधानसभा मे नगर निगम की टीम के साथ समीक्षा  बैठक की साथ मे नगर आयुक्त भी मौजूद रहे शहर में साफ सफाई के बारे में जानकारी ली ! सेल्टर होम और सार्वजनिक सौचालय के बारे में भी जानकारी ली! फुटकर दुकानदारों को डस्टबिन दिया जाय , रैनबसेरों को भी बेहतर किया जाय जहाँ जरूरत हो और निर्माण किया जाय, भैसा कुंड पर फूल एयर कंडीशन शौचालय बनाया जाए जिसमे नहाने की भी सुविधा हो , हाईवे पर कम से कम चार से पांच सुलभ शौचालय बनाया जाए जिससे जनता को असुविधा ना हो, मकबरे के आस पास सड़क निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली ! कहा किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी  ! अधिकारियों ने कहा कि टीम गठित की गई है बेहतर से बेहतर कार्य होगा!

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु