दबंग ने घर मे घुस कर कि परिवार वालों कि पीटाई
लखनऊ : ठाकुरगंज थाने के मुफ्तीगंज के मुखबीर ने घर में घुसकर तीन युवकों का फोड़ा सर। पीड़ित का कहना अपना प्रभुत्व इलाके में जमाने के लिए हुक़्क़ी नाम का दबंग करता रहता है दबंगई। घर में घुसकर दबंग ने महिला और तीन युवकों जमकर पीटा तीनों युवक के फुटे सर महिला को आई चोट। पीड़ित परिवार का कहना 6 महीने पहले भी उनके ऊपर कर चुका है दबंग हमला पुलिस करती है खानापूर्ति। पीड़ित ने लगाया आरोप दबंग थाने का है मुखबिर और इससे पहले थाने की पुलिस नहीं करती कोई कार्यवाही। पीड़ितों का मेडिकल कराकर और तहरीर लेकर खानापूर्ति करते नजर आ रही है पुलिस दबंग पुलिस के हाथ से है बाहर। थाना ठाकुरगंज से दर्जनों मुकदमों बताया जा रहा है दर्ज है दबंग पर।पीड़ित परिवार लगा रहा न्याय की गुहार पुलिस खानापूर्ति करते हुए आ रही नजर अपराधी है पुलिस के हाथ से बाहर।
Report : yashendra partap singh

Comments
Post a Comment