Posts

Showing posts from March, 2021

गायब बृद्ध को पुलिस ने किया परिवार के हवाले

Image
गोण्डा। रहस्यमयी तरीके से दो दिन से गायब 67 वर्षीय बृद्ध को सद्भावना चौकी पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द किया। आनन्द नगर पेरी शिवाबकतावर के अमेरिका प्रसाद घर से गायब हो गए थे। उनके पुत्र कन्हैया लाल ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी की सूचना दी थी। सूचना के बाद हरकत में आई सद्भावना पुलिस ने बृद्ध की खोज के लिए खूब हाथ पैर मारे। शनिवार को  पुलिस को बृद्ध के बस स्टाप पर होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी नागेश्वर नाथ पटेल, सचिन मौर्य, नरेन्द्र कुमार, सत्य जीत, लंकेश कुमार वर्मा ने बृद्ध के तलाशने में सहयोग किया। परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है। नेक्स्ट मीडिया टीम - गोण्डा

सद्भावना चौकी पुलिस ने उतरवाए चुनावी होल्डिंग

Image
गोण्डा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मार्कंडेय शाही के सख्त निर्देश पर कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर चुनावी वैनर, पोस्टर, होल्डिंग को उतरवाया। फैजाबाद हाईवे के परागडेयरी, पंचपुला, ठाकुर द्वारा, आजादनगर, झंझरी ब्लाक, मुन्न खां चौराहा, बाईपास, जिगर कालेज के आस पास के क्षेत्रों में लगे चौकी प्रभारी नागेश्वर नाथ पटेल की अगुवाई में आयोग के निर्देशानुसार कार्य किया गया। सद्भावना चौकी प्रभारी नागेश्वर नाथ पटेल, नागेन्द्र कुमार, सचिन मौर्य, लंकेश कुमार वर्मा, सत्यजीत ने सहयोग किया। नेक्स्ट मीडिया टीम  - गोण्डा

सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Image
MUMBAI -   देश में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी आ गई है। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स   कोरोना वैक्सीन   लगवा चुके हैं। वहीं अब   सलमान खान  ने भी कोविड-19 की पहली डोज लगवा ली है।  सलमान ने ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। सलमान ने ट्वीट किया, 'आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली।' बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्रिटीज के कोविड पॉजिटिव होने की खबर लगातार आ रही है। सलमान खान के ट्वीट पर ढेरों फैंस ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं। दबंग स्टार के फैंस ने ट्वीट कर एक्टर को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।  सलमान खान से पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इसके अलावा सैफ अली खान, राकेश रोशन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, शिल्‍पा शिरोडकर, नीना गुप्ता, कमल हासन, मेघना नायडू, सतीश शाह जैसे बॉलीवुड सितारे पहले ही कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। सलमान...

क्यों रखा था मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक - सचिन वाझे

Image
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक वाली कार और इसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या केस में गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने कहा है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। सस्पेंड किए जा चुके एपीआई वाझे ने एनआईए कोर्ट में कहा कि वह केवल डेढ़ दिन तक एंटीलिया केस के जांच अधिकारी थे और इसकी ठीक तरीके से जांच की। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रान्च और मुंबई पुलिस की टीम ने भी मामले की जांच की। कोर्ट ने वाझे को 3 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए सूत्रों ने बताया कि सजिन वाझे ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने एंटीलिया (मुकेश अंबानी का घर) के बाहर विस्फोटक इसलिए रखा क्योंकि जांच अधिकारी के रूप में इस केस को सॉल्व करके सुपर कॉप बनना चाहता था।

बीआरसी पर हुआ बीईओ का स्वागत

Image
 गोण्डा - नव नियुक्त शिक्षा अधिकारी मुकेश नारायण मिश्र का बीआरसी वजीरगंज पर शिक्षकों ने गुरुवार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मूल रुप से बस्ती के निवासी श्री मिश्र बनारस हिन्दु विश्व विद्यालय से समाज शास्त्र में परास्नातक की ली है। ममता सिंह के बीईओ पद से हटाए जाने के बाद नवाबगंज के बीईओ ओमकार नाथ वर्मा को वजीरगंज  का अतरिक्त प्रभार दिया गया था। नये बीईओ के तैनाती से शिक्षकों ने खुशी जताई है। बीईओ ओमकार नाथ वर्मा, शिक्षक आनन्द देव सिंह, अवनीश पाण्डेय, प्रकाश श्रीवास्तव, अवनीश दूवे, माधवराम शुक्ल, दु:खहरन नाथ वर्मा, विष्णु गुप्ता, सुनील गोस्वामी रहे।  नेक्स्ट मीडिया टीम - गोण्डा

अप्रैल से शूरु होंगी एनसीईआरटी की पुस्तकें, प्रशिक्षण शुरु

Image
गोण्डा - परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल से कक्षा एक के विद्यार्थी अब एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ेंगे। पाठ्य पुस्तकों को प्रभावी तरीके से बच्चों को पढाने और अच्छे परिणाम प्राप्त हों इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जारहा है। दयानन्द इण्टर कालेज में छ:दिवसीय  उन्मुखीकरण प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। कक्षा एक के तीनों पुसतको का नाम भी बदल दिया गया है। अब पुस्तकों का नाम भी हिन्दी कलरव के स्थान पर  रिमझिम, अंग्रेजी की पुस्तक रैनबो की जगह मैरी गोल्ड और गणित के गिनतारा किताब के स्थान पर गणित का जादू पुस्तक कक्षा एक के बच्चे पढ़ेंगे। छ:दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में दो दिन रिमझिम, दो दिन  मैरी गोल्ड और दो दिन गणित का जादू का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षक डा राजेश प्रताप सिंह, चन्द्र भान मौर्य, रीता मिश्रा व आनन्द देव सिंह ने अध्यापकों को नई पाठ्यपुस्तकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को प्रभावी ढंग से कक्षा में प्रस्तुत करने पर चर्चा की। गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के टिप्स अध्यापकों को सिखाए। शिक्षिका रुमी सिंह, शिखा उपाध्याय, अलका प...

रोमी ने बढ़ाया जिले मान

Image
GONDA - ग्राम पंचायत कोयली जंगल की रोमी साहू ने दौड़ में गोल्ड मेडल हांसिल कर जिले का मान बढ़ाया है। केडी पब्लिक स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा रोमी साहू नेहरु स्टेडियम की ओर से दौड़ और कबड्डी खेल में भाग लिया। प्रदेश के मथुरा में 21 व 22 मार्च को आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में रोमी साहू को 400 मी की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।  रोमी ने  यूपी जूनियर कबड्डी टीम में भी भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में उनके टीम को सफलता हांसिल हुई। उनके टीम को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। रोमी के पिता बृजलाल साहू पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी हैं। माता गृहणी है। माता - पिता ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बिटिया को उसके मेहनत पर सम्मान मिला है। बहुत अच्छा लगा है। रोमी साहू ने बताया कि वह पढ़ाई और खेल दोनों क्षेत्रों के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती है।राम कृपाल साहू, सुभाष साहू, मिटठू लाल, पवन, प्रदीप सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, मदन सिंह, शाहीन, एहतेशाम घुटरु ने क्षेत्र की बिटिया के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर खुशी जताई है। NEXT MEDIA TEAM - GONDA

मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझी

Image
MUMBAI -   मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो के बाद उसके मालिक हिरेन मनसुख की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। महाराष्ट्र एटीएस के डीआईजी शिवदीप ने यह दावा किया है। इससे पहले, एटीएस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात को एक पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और एक सटोरिये नरेश धारे को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा था कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को शनिवार को एटीएस मुख्यालय में बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शिंदे, लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी है और पिछले साल ही वह कुछ दिनों के लिए फरलो पर जेल से बाहर आया था। यह गिरफ्तारी उस दिन की गई जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरन की मौत के मामले की जांच एनआईए को सौंप दी। तब तक इस मामले की जांच एटीएस कर रही थी। अधिकारी ने कहा था कि राज्य एटीएस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है जिनमें मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी इस मामले में मिली बड़ी कामयाबी है। एनआईए, विस्फोटकों की लदी कार और ...

महिला शक्ति मिशन में हुआ छात्राओं का सम्मान

Image
गोण्डा - शहर के अल्ताफ मेमो हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को महिला शक्ति मिशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मण्डल स्काउट गाइड के प्रशिक्षक नौशाद अली सिद्दीकी  रहे।उन्होंने कहा कि आज समय आगया है कि महिलाएं घर के दहलीज़ से बाहर निकलें। आज महिलाऐं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। मुख्य अतिथि ने स्कूल की छात्राओं का हौसला बढाते हुए देश के हर क्षेत्र में अपने काम के बदौलत अपने नाम का ढंका बजवाने वाली महिलाओं का जिक्र किया। छात्रा कौसर व साइमा ने गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन उप प्रधानाचार्या तहमीना सिद्दीकी ने किया। प्रधानाचार्य कैप्टन शाहीन बानो ने आये हुए महमानों का शुक्रिया अदा किया। शिक्षक अदील अहमद, शाहीन, समां बानों, सौफिया, तजवीन, शफक फातिमा, सूफिया बानों रहीं। नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा

प्रत्याशी के प्रचार में उतरे प्रदेश अध्यक्ष

Image
गोण्डा - जिला पंचायत झंझरी पंचम के एआईएमआईएम प्रत्याशी सैफ खान उर्फ मीरु के समर्थन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पूरेतिवारी ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। प्रत्याशी सैफ खान व जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। जनसैलाब को देखकर गदगद प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सासंद असादुद्दीन ओवैसी के पैगाम लोगों को सुनाया। उन्होने कहा कि संसद में ओवैसी अकेले सांसद हैं जो शेर की तरह आपकी आवाज  बनकर आपके हक के लिए आवाज बुलन्द करते हैं। गरीब, कमजोर और मजलूम के लिए ओवैसी संघर्ष करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद ओवैसी के संसद में दिये  तीन तलाक, एनआरसी, सीएए के भाषण का जिक्र किया। मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर प्रदेश अध्यक्ष के बातों पर मोहर लगाई। उन्होंने सभी लोगों से झंझरी पंचम के प्रत्याशी को जिताकर ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने की अपील की। जिलाध्यक्ष बलरामपुर नूरुद्दीन, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शाइस्ता जबीं, मोहम्मद युसुफ, फैज उबैद, सुफियान रहे।  नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा