महिला शक्ति मिशन में हुआ छात्राओं का सम्मान



गोण्डा - शहर के अल्ताफ मेमो हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को महिला शक्ति मिशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मण्डल स्काउट गाइड के प्रशिक्षक नौशाद अली सिद्दीकी  रहे।उन्होंने कहा कि आज समय आगया है कि महिलाएं घर के दहलीज़ से बाहर निकलें। आज महिलाऐं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। मुख्य अतिथि ने स्कूल की छात्राओं का हौसला बढाते हुए देश के हर क्षेत्र में अपने काम के बदौलत अपने नाम का ढंका बजवाने वाली महिलाओं का जिक्र किया। छात्रा कौसर व साइमा ने गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन उप प्रधानाचार्या तहमीना सिद्दीकी ने किया। प्रधानाचार्य कैप्टन शाहीन बानो ने आये हुए महमानों का शुक्रिया अदा किया। शिक्षक अदील अहमद, शाहीन, समां बानों, सौफिया, तजवीन, शफक फातिमा, सूफिया बानों रहीं।



नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु