प्रत्याशी के प्रचार में उतरे प्रदेश अध्यक्ष
गोण्डा - जिला पंचायत झंझरी पंचम के एआईएमआईएम प्रत्याशी सैफ खान उर्फ मीरु के समर्थन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पूरेतिवारी ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। प्रत्याशी सैफ खान व जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। जनसैलाब को देखकर गदगद प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सासंद असादुद्दीन ओवैसी के पैगाम लोगों को सुनाया। उन्होने कहा कि संसद में ओवैसी अकेले सांसद हैं जो शेर की तरह आपकी आवाज बनकर आपके हक के लिए आवाज बुलन्द करते हैं। गरीब, कमजोर और मजलूम के लिए ओवैसी संघर्ष करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद ओवैसी के संसद में दिये तीन तलाक, एनआरसी, सीएए के भाषण का जिक्र किया। मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर प्रदेश अध्यक्ष के बातों पर मोहर लगाई। उन्होंने सभी लोगों से झंझरी पंचम के प्रत्याशी को जिताकर ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने की अपील की। जिलाध्यक्ष बलरामपुर नूरुद्दीन, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शाइस्ता जबीं, मोहम्मद युसुफ, फैज उबैद, सुफियान रहे।
नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा


Comments
Post a Comment