बीआरसी पर हुआ बीईओ का स्वागत


 गोण्डा - नव नियुक्त शिक्षा अधिकारी मुकेश नारायण मिश्र का बीआरसी वजीरगंज पर शिक्षकों ने गुरुवार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मूल रुप से बस्ती के निवासी श्री मिश्र बनारस हिन्दु विश्व विद्यालय से समाज शास्त्र में परास्नातक की ली है। ममता सिंह के बीईओ पद से हटाए जाने के बाद नवाबगंज के बीईओ ओमकार नाथ वर्मा को वजीरगंज  का अतरिक्त प्रभार दिया गया था। नये बीईओ के तैनाती से शिक्षकों ने खुशी जताई है। बीईओ ओमकार नाथ वर्मा, शिक्षक आनन्द देव सिंह, अवनीश पाण्डेय, प्रकाश श्रीवास्तव, अवनीश दूवे, माधवराम शुक्ल, दु:खहरन नाथ वर्मा, विष्णु गुप्ता, सुनील गोस्वामी रहे। 

नेक्स्ट मीडिया टीम - गोण्डा

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु