गायब बृद्ध को पुलिस ने किया परिवार के हवाले


गोण्डा। रहस्यमयी तरीके से दो दिन से गायब 67 वर्षीय बृद्ध को सद्भावना चौकी पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द किया।
आनन्द नगर पेरी शिवाबकतावर के अमेरिका प्रसाद घर से गायब हो गए थे। उनके पुत्र कन्हैया लाल ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी की सूचना दी थी। सूचना के बाद हरकत में आई सद्भावना पुलिस ने बृद्ध की खोज के लिए खूब हाथ पैर मारे। शनिवार को  पुलिस को बृद्ध के बस स्टाप पर होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी नागेश्वर नाथ पटेल, सचिन मौर्य, नरेन्द्र कुमार, सत्य जीत, लंकेश कुमार वर्मा ने बृद्ध के तलाशने में सहयोग किया। परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है।
नेक्स्ट मीडिया टीम - गोण्डा

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु