रोमी ने बढ़ाया जिले मान


GONDA - ग्राम पंचायत कोयली जंगल की रोमी साहू ने दौड़ में गोल्ड मेडल हांसिल कर जिले का मान बढ़ाया है। केडी पब्लिक स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा रोमी साहू नेहरु स्टेडियम की ओर से दौड़ और कबड्डी खेल में भाग लिया। प्रदेश के मथुरा में 21 व 22 मार्च को आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में रोमी साहू को 400 मी की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।  रोमी ने  यूपी जूनियर कबड्डी टीम में भी भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में उनके टीम को सफलता हांसिल हुई। उनके टीम को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। रोमी के पिता बृजलाल साहू पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी हैं। माता गृहणी है। माता - पिता ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बिटिया को उसके मेहनत पर सम्मान मिला है। बहुत अच्छा लगा है। रोमी साहू ने बताया कि वह पढ़ाई और खेल दोनों क्षेत्रों के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती है।राम कृपाल साहू, सुभाष साहू, मिटठू लाल, पवन, प्रदीप सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, मदन सिंह, शाहीन, एहतेशाम घुटरु ने क्षेत्र की बिटिया के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर खुशी जताई है।

NEXT MEDIA TEAM - GONDA


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु