अप्रैल से शूरु होंगी एनसीईआरटी की पुस्तकें, प्रशिक्षण शुरु


गोण्डा - परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल से कक्षा एक के विद्यार्थी अब एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ेंगे। पाठ्य पुस्तकों को प्रभावी तरीके से बच्चों को पढाने और अच्छे परिणाम प्राप्त हों इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जारहा है। दयानन्द इण्टर कालेज में छ:दिवसीय  उन्मुखीकरण प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। कक्षा एक के तीनों पुसतको का नाम भी बदल दिया गया है। अब पुस्तकों का नाम भी हिन्दी कलरव के स्थान पर  रिमझिम, अंग्रेजी की पुस्तक रैनबो की जगह मैरी गोल्ड और गणित के गिनतारा किताब के स्थान पर गणित का जादू पुस्तक कक्षा एक के बच्चे पढ़ेंगे। छ:दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में दो दिन रिमझिम, दो दिन  मैरी गोल्ड और दो दिन गणित का जादू का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षक डा राजेश प्रताप सिंह, चन्द्र भान मौर्य, रीता मिश्रा व आनन्द देव सिंह ने अध्यापकों को नई पाठ्यपुस्तकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को प्रभावी ढंग से कक्षा में प्रस्तुत करने पर चर्चा की। गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के टिप्स अध्यापकों को सिखाए। शिक्षिका रुमी सिंह, शिखा उपाध्याय, अलका पाण्डेय, अर्चना कुमारी, अजय कुमार, सूर्य कुमार, जया चौधरी, सनतोषनी श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, सूर्य कुमार निषाद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नेक्स्ट मीडिया गोण्डा

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु