Posts

Showing posts from September, 2020

Lucknow police good work

Image
लखनऊ कमिश्नर के संगठित अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही को मिली बड़ी कामयाबी। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सरोजनीनगर आनन्द कुमार शाही व अपराधियों की धड़पकड़ में सरोजिनीनगर पुलिस टीम को मिली एक बड़ी कामयाबी!  शातिरों अपराधियो की गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज बिजनौर वैभव कुमार सिंह व सरोजनीनगर पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरो के गैंग के पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।   सरोजिनगर पुलिस टीम व चौकी इंचार्ज बिजनौर वैभव कुमार सिंह के इस खुलासे के बाद लखनऊ व आज पास के जिलों में हो रहे अपराध पर जरूर लगे गी रोक!    पांच शातिर वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल व चोरी के कई मोबाइल व भारी मात्रा में आभूषण व नगदी बरामद किया!  डिसीपी मध्य सोमेन वर्मा की तरफ से सरोजनीनगर पुलिस टीम को 10,000 का ईनाम भी दिया गया।   Report - विजय चावला

आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में 1 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को लालबाग सुपर मार्केट से नगर निगम तक निकालेंगे  "पैदल मार्च"

Image
  राजधानी के टेंट कैटरिंग, लॉन, गेस्ट हाउस के व्यापारी मांगलिक अवसरों पर शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में 1 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को लालबाग सुपर मार्केट से नगर निगम तक निकालेंगे  "पैदल मार्च" गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे   समारोह स्थल के क्षेत्रफल के हिसाब से व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने की मांग करेंगे    कोविड-19 के दृष्टिगत किसी भी मांगलिक समारोह में केवल 100 व्यक्तियों के ही शामिल होने की अनुमति की गाइडलाइन के कारण "वेडिंग इंडस्ट्री "बुरी तरह प्रभावित हो गई तथा इस क्षेत्र के टेंट, कैटरिंग, लाॅन ,गेस्ट हाउस ,डीजे ,फ्लावर, डेकोरेशन, बैंड बाजा आदि व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है "लखनऊ आदर्श टेंट एवं कैटरिंग एसोसिएशन" के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया एसोसिएशन की मांग है कि समारोह स्थल के क्षेत्रफल के हिसाब से समारोह में शामिल होने वालों व्यक्तियों की संख्या बढ़ाई जाए उन्होंने कहा राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में अनेक लॉन, गेस्ट हाउस 10,000 स्...

यूपी में कोरोना वायरस के 4,069 नए मामले आए सामने, 63 लोगों ने तोड़ा दम

Image
लखनऊ, 29 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 63 और मरीजों की मौत हो गई तथा 4,069 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,715 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 4,069 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 52,160 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रसाद ने बताया कि सूबे में अब तक कुल 3,94,856 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 3,36,981 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।   

छेड़खानी और रेप करने वाले अपराधियों का चौराहोंं पर लगेगा पोस्टर - सीएम योगी

Image
Lucknow - यूपी की योगी सरकार महिला अपराध को लेकर और सख्त हो गई है। प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की शामत होगी। सरकार दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन दुराचारी चलाएगा। ऐसे अपराधियों के पोस्टर लगाने का आदेश दिया है। योगी ने कहा कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।    सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराओ। ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करने का आदेश दिया।   सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने, इसलिए चौराहों चौराहों पर लगाओ ऐसे अपराधियों के पोस्टर लगवाएं।   हिंसा करने पर लगे थे पोस्टर   इससे पहले योगी सरकार ने सीएए को लेकर 19 दिसंबर को लखनऊ में हुए प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की फोटो, उनके नाम-पते के साथ पोस्टर उन इलाकों में लगवाया था । नोटिस दी गई थी कि अगर तय वक्त प...

नरही के व्यापारी आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े "नरही आदर्श व्यापार मंडल "का हुआ गठन

Image
बुधवार ,23 सितंबर नरही बाजार मे नरही के व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नरही बाजार के सभी ट्रेड के व्यापारियों ने बैठक में हिस्सा लिया तथा सर्वसम्मति से "नरही आदर्श व्यापार मंडल" का गठन किया गया प्रकाश मोहन भार्गव को चेयरमैन, अजय प्रताप सिंह को अध्यक्ष ,संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल को महामंत्री सतीश जयसवाल को कोषाध्यक्ष , अजय अग्रवाल एवं संदीप गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल पाल, सुनील पाल, दिनेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल को संरक्षक चुना गया  सभी पदाधिकारियों को संगठन के नगर उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया  इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा व्यापारियों की समस्या का समाधान संगठन पुरजोर तरीके से करेगा तथा एक व्यापारी को संगठन से जोड़ना संगठन का लक्ष्य है व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नवनियुक्त अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह हर व्यापारी की समस्या का समाधान करने के लिए रात दिन...

मिनी बैंक से बदमाशों ने कट्टा सटाकर एक लाख लूटा, पुलिस बदमाशों को पकड़ने में विफल

Image
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के समसपुर गांव के चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र मे पल्सर सवार बदमाशों ने कट्टा सटाकर सत्तर हजार लूट कर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।   गुरूवार को दोपहर दो बजे स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र पर पैसो का लेन देन चल रहा था।जब लेन देन बंद हुआ तो अचानक दो पल्सर पर चेहरे को ढ़के पांच बदमाश बैंक मे घुस गये, आप्रेटर अवनीश को कट्टा सटा दिया और बदमाशों ने दराज मे रखे 95000 हजार लूट कर फरार हो गये। डरा सहमा अवनीश बदमाशों के जाते ही शोर मचाना शुरू किया तो लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश मुंगराबादशाहपुर की तरफ फरार हो चुके थे। घटना के बाद काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।       घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। बदमाशों की तलाश मे पुलिस चारो तरफ दौड़ी लेकिन नतीजा शून्य रहा। पुलिस आप्रेटर को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। बैंक संचालक जेपी यादव ने लखनऊ से फोन पर बताया कि कैश मिलान किया गया तो 95000 की लूट हुई है।

यूपी में प्रतीक्षारत आठ IAS अफसरों को मिली तैनाती

लखनऊ, 15 सितम्बर । योगी सरकार के निर्देश पर प्रतीक्षारत किए गए आठ आईएएस अफसरों को मंगलवार को तैनाती दे दी गई है। योगेश कुमार शुक्ला और जितेंद्र बहादुर सिंह को छोड़कर अन्य अधिकारियों को कम महत्व वाले पदों पर तैनाती दी गई है। मेरठ डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए अनिल ढींगरा को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम इटावा से हटाए गए जितेंद्र बहादुर को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सीतापुर डीएम से हटे अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से मऊ के डीएम बनाए जाने के बाद प्रतीक्षारत किए गए राजेश पांडेय को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम ललितपुर से हटे योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, सुल्तानपुर डीएम पद से हटी सी इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। इसी तरह डीएम गाजीपुर से हटे ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और डीएम मऊ से हटे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है ।

लोकसभा में बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक पेश

Image
नयी दिल्ली, 14 सितंबर । लोकसभा में सोमवार को बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक पेश किया गया जिसमें जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिये बेहतर प्रबंधन और समुचित नियमन के जरिये सहकारी बैंकों को बैकिंग क्षेत्र में हो रहे बदलावों के अनुरूप बनाने का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस के शशि थरूर और तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने विधेयक पेश करने का विरोध किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण कर रही है।   विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों के सहकारिता कानूनों को नहीं छुआ गया है और प्रस्तावित कानून इन बैंकों में वैसा ही नियमन लाना चाहता है, जैसे दूसरे बैंकों पर लागू होते हैं । उन्होंने कहा कि यह उन सहकारी बैंकों पर लागू होगा जो बैंक, बैंकर और बैंकिंग से संबंधित होंगे । उन्होंने कहा कि 277 शहारी सहकारी बैंकों के नुकसान में होने की खबरें हैं। इससे पहले थरूर ने कहा कि यह विधेयक संघीय ढांचे का अतिक्रमण है। वहीं, सौगत राय ने दावा किया कि राज्यों के अधिकारों को निशाना बनाया जा रहा है।   सत्त...

अमरीका, ईरान के विरुद्ध अपने लक्ष्यों को हासिल करने में बहुत बुरी तरह मात खाया हैः रूहानी

Image
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने देश की अर्थव्यवस्था के विरुद्ध अमरीका की विध्वंसक कार्यवाहियों की ओर संकेत किया और कहा कि दुश्मन अपने रणनैतिक लक्ष्यों तक पहुंचने में न केवल विफल रहा बल्कि उसे अद्वितीय पराजय का भी सामना करना पड़ा।   राष्ट्रपत डाक्टर हसन रूहानी रविवार को देश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा केन्द्रों के नये साल की शुरुआत के अवसर पर वीडियो कांफ़्रेंस द्वारा कहा कि ईरानी जनता के दुश्मनों ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुरक्षा परिषद को अपना घर आंगन समझने लगे और हालिया दिनों में एतिहासिक पराजय को सहन करना पड़ा।   राष्ट्रपति रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव 2231 के आधार पर अमरीका की ओर से ईरान के विरुद्ध हथियारों के प्रतिबंधों की समयावधि बढ़ाने और ट्रिगर मैकेनिज़्म को सक्रिय करने की योजना को उन विषयों में बताया जिनको व्यवहारिक बनाने में अमरीका को सुरक्षा परिषद में एतिहासिक पराजय का सामना करना पड़ा है।   राष्ट्रपति रूहानी ने इसी प्रकार अमरीका के सामने अंतर्राष्ट्रीय जस्टिस कोर्ट में ईरान की विजय की ओर संकेत करते हुए कहा ...

आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैंसो की मौत

 मिर्जापुर। अहरौरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बरसात के दिनों में पशुओं की भारी तादात चरवाहे जंगलों में चराने के लिए लेकर जाते हैं। शनिवार की दोपहर जब पशु पालक अपने पशुओ सहित भैस को दादो गांव से सटे खोरिया जंगल मे स्थित छिवाही देई के पास चरा रहे थे कि तभी गरज बरस के साथ बूंदाबांदी होने लगी। इसी दौरान बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आकर झरने के पानी मे बैठीं 16 भैंसे बुरी तरह से झुलस कर तड़पने लगी।       पशु पालक यह नजारा देख कुछ समझ पाते कि तभी फिर से वज्रपात हुआ और कुछ दूरी पर मौजूद पांच अन्य भैंस भी झुलस गईं। पशुपालकों के सामने ही कुल 21 भैंसों ने तड़प कर दम तोड़ दिया।       बिलखते पशुपालकों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने राजस्व कर्मियों को घटना की जानकारी दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए राहुल संग अमेरिका रवाना

नई दिल्ली, 12 सितम्बर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट के लिए शनिवार को विदेश रवाना हुईं और उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं। यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी। उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं।'' उन्होंने कहा, ''इस मौके पर हम उनकी अच्छी कामना के लिए धन्यवाद देते हैं।''  विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार को संगठन में व्यापक बदलाव को मंजूरी प्रदान की।

हर बड़े आंदोलन व परिवर्तन का सूत्रधार है अधिवक्ता: प्रशांत सिंह अटल

Image
जौनपुर- दीवानी अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न जौनपुर-आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण एवं आज तक हर बड़े आंदोलन का सूत्रधार अधिवक्ता होता है।वह महावत की तरह सब को नियंत्रित करता है।यह बात उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अब टीन शेड व झोपड़ी में नहीं बैठेगा।जूनियर से लेकर सीनियर अधिवक्ताओं को मेडिक्लेम,मृत्यु उपरांत धनराशि इत्यादि योजनाओं के बारे में बताया।कहा कि अधिवक्ता विवश होकर मांग पूरी करने के लिए हड़ताल व आंदोलन करता है।लाइब्रेरी के लिए तथा कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को धन मुहैया कराने की बात कही।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं नवनिर्वाचित लेखाधिकारी शरद कुमार जयसवाल ने स्वागत गीत गाके प्रशांत सिंह अटल जी को संबोधित किया।   मंगलवार को संघ सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष समर बहादुर यादव,उपाध्यक्ष अरुण प्रजापति,वेद भूषण शर्मा,मंत्री भूपेंद्र चंद्र रघुवंशी, लेखाधिकारी शरद कुमार जायसव...

देश में कोरोना वायरस के मामले पौने 44 लाख के करीब, 24 घंटे में 89,706 नए केस

Image
नई दिल्ली, 09 सितम्बर। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सितंबर माह की शुरुआत में कोरोना वायरस और भी कहर मचा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 88 हजार से अधिक केस सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा पौने 44 लाख के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा, कोरोना से मौतों की संख्या भी 73,890 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं  1,115 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 43,70,129 हैं, जिनमें से 8,97,394 एक्टिव केस हैं और 33,98,845 रिकवर होने वालों की संख्या है । Reporter - Anjum Rizvi  

सुशांत केस में मिल गया बड़ा सुराग? NCB को ड्रग पैडलर्स, सैमुअल और रिया के भाई के बीच लिंक मिला

Image
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में बड़ा डेवलपमेंट सामने आ रहा है। सुशांत सिंह राजूपत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं। एनसीबी ने दावा किया है कि उसे सैमुअल, ड्रग पैडर्स और रिया के भाई शॉविक के बीच डायरेक्ट लिंक मिले हैं। एनसीबी ने ड्रग्स की तस्करी मामले में जैद विलात्रा से पूछताछ के आधार पर बांद्रा से बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि दोनों ने सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक के नामों का खुलासा किया है।   यही वजह है कि एनसीबी की टीम ने आज सुबह ही सैमुअल और रिया चक्रवर्ती के घर पर पर छापा मारा और फिर पूछताछ के लिए दोनों को समन जारी किया। सैमुअल को पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम अपने साथ ही ले गई। बता दें कि रिया के घर सुबह सात बजे से पहले ही टीम पहुंच गई और छापमारी करने लगी।   एनसीबी के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने कहा कि परिहार को बीती रात गिरफ्तार किया गया और उसे आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। छापेमारी के दौरान सैम...

राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चुने गये दयाशंकर प्रजापति

Image
गोंडा - शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के शिक्षक दयाशंकर प्रजापति को राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चुना गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। मूल रुप से अम्बेडकर नगर के निवासी श्री प्रजापति को इससे पहले विज्ञान शिक्षण पुरस्कार, इननोवेटर पुरस्कार, कूड़ा प्रबंधन माडल व जल प्रबंधन के लिए पुरस्कार मिल चुका है। पिछले वर्ष वर्ष 2019 का राज्य शिक्षक पुरस्कार भी जनपद के वजीरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षक डाक्टर राजेश प्रताप सिंह को मिला था। बीईओ ममता सिंह, तिलकराज सिंह, आनन्द शुक्ला, प्रदीप यादव व जिले भर के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।