मिनी बैंक से बदमाशों ने कट्टा सटाकर एक लाख लूटा, पुलिस बदमाशों को पकड़ने में विफल


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के समसपुर गांव के चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र मे पल्सर सवार बदमाशों ने कट्टा सटाकर सत्तर हजार लूट कर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।


  गुरूवार को दोपहर दो बजे स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र पर पैसो का लेन देन चल रहा था।जब लेन देन बंद हुआ तो अचानक दो पल्सर पर चेहरे को ढ़के पांच बदमाश बैंक मे घुस गये, आप्रेटर अवनीश को कट्टा सटा दिया और बदमाशों ने दराज मे रखे 95000 हजार लूट कर फरार हो गये। डरा सहमा अवनीश बदमाशों के जाते ही शोर मचाना शुरू किया तो लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश मुंगराबादशाहपुर की तरफ फरार हो चुके थे। घटना के बाद काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। 


     घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। बदमाशों की तलाश मे पुलिस चारो तरफ दौड़ी लेकिन नतीजा शून्य रहा। पुलिस आप्रेटर को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। बैंक संचालक जेपी यादव ने लखनऊ से फोन पर बताया कि कैश मिलान किया गया तो 95000 की लूट हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु