अमरीका, ईरान के विरुद्ध अपने लक्ष्यों को हासिल करने में बहुत बुरी तरह मात खाया हैः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने देश की अर्थव्यवस्था के विरुद्ध अमरीका की विध्वंसक कार्यवाहियों की ओर संकेत किया और कहा कि दुश्मन अपने रणनैतिक लक्ष्यों तक पहुंचने में न केवल विफल रहा बल्कि उसे अद्वितीय पराजय का भी सामना करना पड़ा।
राष्ट्रपत डाक्टर हसन रूहानी रविवार को देश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा केन्द्रों के नये साल की शुरुआत के अवसर पर वीडियो कांफ़्रेंस द्वारा कहा कि ईरानी जनता के दुश्मनों ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुरक्षा परिषद को अपना घर आंगन समझने लगे और हालिया दिनों में एतिहासिक पराजय को सहन करना पड़ा।
राष्ट्रपति रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव 2231 के आधार पर अमरीका की ओर से ईरान के विरुद्ध हथियारों के प्रतिबंधों की समयावधि बढ़ाने और ट्रिगर मैकेनिज़्म को सक्रिय करने की योजना को उन विषयों में बताया जिनको व्यवहारिक बनाने में अमरीका को सुरक्षा परिषद में एतिहासिक पराजय का सामना करना पड़ा है।
राष्ट्रपति रूहानी ने इसी प्रकार अमरीका के सामने अंतर्राष्ट्रीय जस्टिस कोर्ट में ईरान की विजय की ओर संकेत करते हुए कहा कि वाशिंग्टन के मुक़ाबले में तेहरान को जो क़ानूनी और राजैतिक सफलताएं हासिल हुई हैं वे अद्वितीय हैं।
Comments
Post a Comment