आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैंसो की मौत

 मिर्जापुर। अहरौरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बरसात के दिनों में पशुओं की भारी तादात चरवाहे जंगलों में चराने के लिए लेकर जाते हैं। शनिवार की दोपहर जब पशु पालक अपने पशुओ सहित भैस को दादो गांव से सटे खोरिया जंगल मे स्थित छिवाही देई के पास चरा रहे थे कि तभी गरज बरस के साथ बूंदाबांदी होने लगी। इसी दौरान बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आकर झरने के पानी मे बैठीं 16 भैंसे बुरी तरह से झुलस कर तड़पने लगी। 


     पशु पालक यह नजारा देख कुछ समझ पाते कि तभी फिर से वज्रपात हुआ और कुछ दूरी पर मौजूद पांच अन्य भैंस भी झुलस गईं। पशुपालकों के सामने ही कुल 21 भैंसों ने तड़प कर दम तोड़ दिया। 


     बिलखते पशुपालकों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने राजस्व कर्मियों को घटना की जानकारी दी है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु