नरही के व्यापारी आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े "नरही आदर्श व्यापार मंडल "का हुआ गठन


बुधवार ,23 सितंबर नरही बाजार मे नरही के व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नरही बाजार के सभी ट्रेड के व्यापारियों ने बैठक में हिस्सा लिया तथा सर्वसम्मति से "नरही आदर्श व्यापार मंडल" का गठन किया गया प्रकाश मोहन भार्गव को चेयरमैन, अजय प्रताप सिंह को अध्यक्ष ,संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल को महामंत्री सतीश जयसवाल को कोषाध्यक्ष , अजय अग्रवाल एवं संदीप गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल पाल, सुनील पाल, दिनेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल को संरक्षक चुना गया 


सभी पदाधिकारियों को संगठन के नगर उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया


 इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा व्यापारियों की समस्या का समाधान संगठन पुरजोर तरीके से करेगा तथा एक व्यापारी को संगठन से जोड़ना संगठन का लक्ष्य है व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नवनियुक्त अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह हर व्यापारी की समस्या का समाधान करने के लिए रात दिन तत्पर रहेंगे तथा


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु