राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चुने गये दयाशंकर प्रजापति


गोंडा - शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के शिक्षक दयाशंकर प्रजापति को राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चुना गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। मूल रुप से अम्बेडकर नगर के निवासी श्री प्रजापति को इससे पहले विज्ञान शिक्षण पुरस्कार, इननोवेटर पुरस्कार, कूड़ा प्रबंधन माडल व जल प्रबंधन के लिए पुरस्कार मिल चुका है। पिछले वर्ष वर्ष 2019 का राज्य शिक्षक पुरस्कार भी जनपद के वजीरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के शिक्षक डाक्टर राजेश प्रताप सिंह को मिला था। बीईओ ममता सिंह, तिलकराज सिंह, आनन्द शुक्ला, प्रदीप यादव व जिले भर के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु