हर बड़े आंदोलन व परिवर्तन का सूत्रधार है अधिवक्ता: प्रशांत सिंह अटल

जौनपुर- दीवानी अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न



जौनपुर-आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण एवं आज तक हर बड़े आंदोलन का सूत्रधार अधिवक्ता होता है।वह महावत की तरह सब को नियंत्रित करता है।यह बात उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अब टीन शेड व झोपड़ी में नहीं बैठेगा।जूनियर से लेकर सीनियर अधिवक्ताओं को मेडिक्लेम,मृत्यु उपरांत धनराशि इत्यादि योजनाओं के बारे में बताया।कहा कि अधिवक्ता विवश होकर मांग पूरी करने के लिए हड़ताल व आंदोलन करता है।लाइब्रेरी के लिए तथा कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को धन मुहैया कराने की बात कही।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं नवनिर्वाचित लेखाधिकारी शरद कुमार जयसवाल ने स्वागत गीत गाके प्रशांत सिंह अटल जी को संबोधित किया।


 


मंगलवार को संघ सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष समर बहादुर यादव,उपाध्यक्ष अरुण प्रजापति,वेद भूषण शर्मा,मंत्री भूपेंद्र चंद्र रघुवंशी, लेखाधिकारी शरद कुमार जायसवाल, संयुक्त मंत्री कमलेंद्र यादव, उपमंत्री दान बहादुर यादव, शैलेश मिश्र,सदस्य कार्यकारिणी मंजीत कौर, विनोद प्रजापति,अनिल गुप्ता,आशीष उपाध्याय, विकास चतुर्वेदी,राजकुमार यादव,रामदेवल यादव को चुनाव अधिकारी आरपी सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।अध्यक्ष समर बहादुर यादव ने कहा कि बार का एक पैसा भी मेरे लिए हराम है।हड़ताल पर रोक लगाई जाएगी।वरिष्ठ अधिवक्ता मामलों का निस्तारण करेंगे।शौचालय, लाइब्रेरी,पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। अधिवक्ता ऐसा कार्य न करें जिससे गरिमा को ठेस पहुंचे। वकीलों के बैठने के लिए प्रस्ताव कर कार्यवाही की जाएगा।महामारी में सहयोग के लिए संघ व बार काउंसिल कार्यवाही करेगी।डीएम और एसपी से बराबर वार्ता की जाएगी जिससे थाने पर वकीलों से दुर्व्यवहार न हो। बार एक मंदिर है इसे अपवित्र करने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता।मंत्री भूपेश सिंह ने कहा सीनियर व जूनियर अधिवक्ताओं के सहयोग से चाहे वह आर्थिक मदद की बात हो चाहे बैठने इत्यादि के लिए भूमि की बात हो हर मुद्दे को सदन के माध्यम से निबटाया जाएगा।देशभर के अधिवक्ताओं को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की बार काउंसिल से मांग की तथा प्रदेशभर के अध्यक्ष,मंत्री को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर अधिवक्ताओं को 100 करोड़ का बजट दिलवाने की बात कही जिससे कोर्ट व तहसील स्तर पर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा सके।इस अवसर पर बीडी सिंह,प्रेम शंकर मिश्र,संतोष श्रीवास्तव, डीपी सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव,राजन तिवारी, अजीत सिंह,अजय गुप्ता, सूर्यमणि पांडेय,बृजेश निषाद, विनोद श्रीवास्तव,शहंशाह हुसैन आदि अधिवक्ता उपस्थित थे व विचार व्यक्त किए।


रिपोर्ट - राजवर्धन जायसवाल


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु