Posts

Showing posts from October, 2019

शर्मसार!!

Image
लखनऊ - कुंडरी रकाब गंज स्थित प्राथमिक विद्यालय का ये हाल है जहाँ शिक्षा ग्रहण करने आये छोटे छोटे बच्चों से झाड़ू लगवाने का काम करवाया जाता है जबकि विद्यालय में सफाई क्षेत्र के सफाई कर्मचारी द्बारा किया जाता है किन्तु समय से विद्यालय न खुलने पर ये काम बच्चों से लिया जाता है धन्य है यहाँ के शिक्षक जो मोटा वेतन पाने के बावजूद शिक्षा प्रदान करने के बजाय बच्चों को मात्र सफाई गिरी पर लगाये हुए है।

बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख खुश हुए एडी

Image
Gonda - सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने सोमवार को एक बार फिर वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।  विद्यालय में बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख कर वे बहुत खुश हुए। वैग की साइज छोटा होने व समय से पहले वैग फट जाने से पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी।  सोमवार को एडी बेसिक ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरहापारा में निरीक्षण किया। एडी ने जूता, मोजा, एमडीएम, ड्रेस, टाई - वेल्ट वितरण, पुस्तक वितरण, विद्यालय में एसएमसी बैठक की हकीकत जानी। बच्चों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एमडीएम के भोजन की गुणवत्ता, फल व दूध वितरण के बारे में बच्चों से ही जानकारी ली। विद्यालय साफ-सफाई व बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख वे बेहद खुश हुए। एडी ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनही मझरतिया का भी निरीक्षण किया। बैग का आकार छोटा होने व समय से पहले वैग फट जाने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वैग में गुणवत्ता की कमी के लिए उन्होंने शासन को पत्रा चार करने की बात कही है। मण्डल स्तरीय अधिकारी श्री वन का वजीरगंज ब्लाक में जल्दी जल्दी कई बार निरीक्षण किये जाने से जिले...

कड़ी सुरक्षा के बीच शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ चेहल्लुम का जुलूस

Image
लखनऊ। यौमे आशूरा के चालीस दिन के बाद सफर के महीने की बीस तारीख को हज़रत इमाम हुसैन अ0स0 की याद मे निकाला जाने वाला चेहल्लुम का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो गया। चेहल्लुम के जुलूस से पहले बजाज़ा स्थित नाज़िम साहब के इमाम बाड़े मे मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी ने मजलिस पढ़ी जिसमे उन्होने कर्बला मे शहीद हुई हज़रत इमाम हुसैन अ0स0 और उनके 71 साथियो की शहादत का मंज़र बयान किया। मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी मजलिस मे कर्बला का गमग़ीन मंज़र बयान कर रहे थे और वहंा मौजूद हज़ारो गमज़दा अज़ादार सिसक सिसक कर रो रहे थे। मजलिस के बाद नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से चेहल्लुम का जुलूस कर्बला तालकटोरा के लिए रवाना हुआ जुलूस मे सबसे आगे बजाज़े की अन्जुमन अब्बासिया अपने हाथो मे अलम लेकर चल रही थी। दोपहर करीब ढाई बजे नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से शुरू हुआ चेहल्लुम का जुलूस अक्बरी गेट, नख्खास, टूरियागंज, खाला बाज़ार, हैदरगंज , बुलाकी अडडा होता हुआ कर्बला तालकटोरा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्ती पूर्ण माहौल मे देर शाम पहुॅच गया। जुलूस मे शहर की दो सौ से भी ज़्यादा मातमी अन्जुमनो ने शिरकत कर कमा और ज़ज़...

कमलेश तिवारी की हत्या के एक दिन बाद पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Image
गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की सनसनीखेज हत्या के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन प्रमुख साजिशकर्ताओं को शनिवार को सूरत से गिरफ्तार कर लिया। जबकि, अन्य दो हत्यारों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साल 2015 में मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी देने के बाद सुर्खियों में आये 45 वर्षीय कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ के खुशीर्दबाग स्थित उनके कायार्लय में बेरहमी से दो अज्ञात लोगों ने गला रेत कर और गोली मार कर हत्या कर दी थी। गुजरात एटीएस के एस.पी. हिमांशु शुक्ला और डीएसपी के के पटेल ने शनिवार को समाचार एजेंसी यूनीवाता को बताया कि इस मामले के तीन प्रमुख साजिशकतार्ओं राशिद पठान (30), मौलवी मोहसिन शेख (28) और फैजान मेंबर (24), जो तीनों सूरत के लिंबायत इलाके की एक ही सोसायटी के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lucknow breaking

लखनऊ डीजीपी ओपी सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस .. हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कल नाका इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई-डीजीपी ओपी सिंह  हमे महत्वपूर्ण सुराग मिले थे-डीजीपी ओपी सिंह यूपी पुलिस ने घटना का खुलासा किया-डीजीपी ओपी सिंह हमने सूचनाएं और सुराग के आधार पर टीमें बनाई थी-डीजीपी ओपी सिंह हमे शुरू से आशंका थी कि इसके तार गुजरात से जुड़े हैं-डीजीपी ओपी सिंह हमारी टीम गुजरात भी गई-डीजीपी ओपी सिंह  मिठाई के डिब्बे के आधार पर हमने गुजरात से संपर्क किया-डीजीपी लखनऊ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला-डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ और गुजरात पुलिस का समन्वय रहा-डीजीपी ओपी सिंह 4 अपराधियों को हिरासत में लिया गया-डीजीपी ओपी सिंह मौलाना मोहसिन शेख सूरत, फैजान सूरत, रसीद अहमद खुर्सीद अहमद सूरत 3 अरेस्ट-डीजीपी ओपी सिंह  2 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, फिर छोड़ा-डीजीपी ओपी सिंह तीनों कमलेश तिवारी की हत्या में सम्मिलित रहे-डीजीपी ओपी सिंह 2 अन्य भी आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं-डीजीपी ओपी सिंह

शिक्षक संगठन ने एडी को सौंपा ज्ञापन

Image
Gonda ! उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी के अगुवाई में शिक्षकों ने एडी बेसिक विनय मोहन वन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन में आगामी 17 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत व 21 को अष्टमी होने के कारण दोनों दिन की परीक्षा टालने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में तो केवल महिला शिक्षिका ही तैनात हैं।महिलाओं के व्रत होने से परीक्षा कराना सम्भव नहीं है। जिला महा मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, इन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, रजनीश श्रीवास्तव,श्रवण कुमार, अजीत यादव रहे।

अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों /कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

Image
गोण्डा   अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों व दूसरे विभाग के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने की कोशिश की। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा शिक्षक /कर्मचारी महासंघ के संयोजक अजीत तिवारी व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी के अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर गुरुवार शाम गांधी पार्क से लखनऊ रोड के अम्बेडकर चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला। हमारी मांगे पूरी हों, प्रेरणा ऐप को वापस लो जैसे नारों के साथ लखनऊ रोड पर मार्च किया। अम्बेडकर चौराहे पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मन्त्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, राजेश शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, अफसर हसन, राधा मोहन पाण्डेय, इन्द्र पाल सिंह, केएन मिश्र, नूर मोहम्मद, अवनीश पाण्डेय, बृजेश सिंह, घनश्याम मौर्या, सुनील आनन्द, शिवा, शीतला उपाध्याय, जेपी तिवारी नरेन्द्र कौशल, डा राशिद, विनय तिवारी मनोज मिश्र रहे ।

शान्तिपूर्वक तरीके से हुआ दूर्गा विसर्जन

Image
गोण्डा। कोतवाली नगर क्षेत्र के खिराभा, अलगटवापुर, दुलहापुर, गंगापुर, मझरेती में दुर्गा विसर्जन शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जय भवानी, जयमाता दी, जय श्रीराम के नारों की गूंज के साथ लोगों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर विजय दशमी की शुभकामनाएं दीं। अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य का यह पर्व विजय दशमी हम लोगों को घमण्ड, अभिमान व अति महत्वाकांक्षी न होने की सीख देता है। त्रेता युग में भगवान विष्णु के अवतार पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने लंका के अन्यायी, दुष्ट, उस समय के शासक राजा रावण का वध किया था। भगवान श्री राम के अनुयायी होने के कारण हम सभी लोगों को आज कलयुग में समाज में फैले अशिक्षा, सामाजिक असमानता, अन्याय, ईर्ष्या, घमण्ड, अधर्म को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। यही भगवान राम का जीवन हमें सिखाता है। यही श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा मिलनी चाहिए।दुर्गा मूर्ति शान्तिपूर्वक विसर्जन किये जाने के लिए प्रशासन ने पूरी सतर्कता दिखायी। बनकटवा ईदगाह पर कोतवाली नगर के एसआई दिनेश कुमार राय हमराही अतुल कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, यशवंत यादव, पुष्पेन्दर सिं...

बैतुलमाल का अशरा जन्नतुल बक़ी के गिराए जाने के विरोध में मनाया जाता है

Image
लखनऊ।सफर के पहले इतवार को मनाया जाने वाला बैतूलमाल का अशरा रविवार को गमगीन माहौल में मनाया गया। ठाकुरगंज स्तिथ इमामबाड़ा झाऊलाल में सफर के पहले इतवार को मनाए जाने वाले कार्यक्रम को बैतुलमाल के अशरे के नाम से जाना जाता है।बैतुलमाल के अशरे का आयोजन दशकों पूर्व वर्ष 1925 में सऊदी अरब के मदीना मुनव्वरा स्तिथ जन्नतुल बक़ी में रसूल की प्यारी बेटी और चार इमाम की कब्रों को इस्लामी महीने शव्वाल के आठ तारीख को ध्वस्त करने के विरोध में किया जाता है। बैतुलमाल का अशरा शोकाकुल माहौल में संपन्न ठाकुरगंज इमली वाली मस्ज़िद में अशरा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।दोपहर 2  बजे हुसैन डे से आयोजन प्रारम्भ किया गया जिसमें शायरों ने अपने अशआर पेश किया।शाम चार बजे मौलाना अली मुत्तक़ी ज़ैदी ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस के बाद शहर की मातमी अंजुमने मस्जिद से अपने आलम के साथ नौहखानी व सीनाजनी करती हुई सड़क के दूसरी तरफ स्तिथ झाऊलाल के इमामबाड़े में जाकर जोरदार मातम के साथ शोकाकुल माहौल में अपना अक़ीदत पेश किया। इस मौके पर जिला प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस व्यवस्था का भारी इंतेज़ाम किया गया था। हिन्दू मुस्लिम एकता का प...