गोण्डा अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों व दूसरे विभाग के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने की कोशिश की। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा शिक्षक /कर्मचारी महासंघ के संयोजक अजीत तिवारी व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी के अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर गुरुवार शाम गांधी पार्क से लखनऊ रोड के अम्बेडकर चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला। हमारी मांगे पूरी हों, प्रेरणा ऐप को वापस लो जैसे नारों के साथ लखनऊ रोड पर मार्च किया। अम्बेडकर चौराहे पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मन्त्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, राजेश शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, अफसर हसन, राधा मोहन पाण्डेय, इन्द्र पाल सिंह, केएन मिश्र, नूर मोहम्मद, अवनीश पाण्डेय, बृजेश सिंह, घनश्याम मौर्या, सुनील आनन्द, शिवा, शीतला उपाध्याय, जेपी तिवारी नरेन्द्र कौशल, डा राशिद, विनय तिवारी मनोज मिश्र रहे ।