बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख खुश हुए एडी


Gonda - सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने सोमवार को एक बार फिर वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।  विद्यालय में बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख कर वे बहुत खुश हुए। वैग की साइज छोटा होने व समय से पहले वैग फट जाने से पर उन्होंने नाराजगी भी जतायी।



 सोमवार को एडी बेसिक ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरहापारा में निरीक्षण किया। एडी ने जूता, मोजा, एमडीएम, ड्रेस, टाई - वेल्ट वितरण, पुस्तक वितरण, विद्यालय में एसएमसी बैठक की हकीकत जानी। बच्चों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एमडीएम के भोजन की गुणवत्ता, फल व दूध वितरण के बारे में बच्चों से ही जानकारी ली। विद्यालय साफ-सफाई व बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख वे बेहद खुश हुए। एडी ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनही मझरतिया का भी निरीक्षण किया। बैग का आकार छोटा होने व समय से पहले वैग फट जाने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वैग में गुणवत्ता की कमी के लिए उन्होंने शासन को पत्रा चार करने की बात कही है। मण्डल स्तरीय अधिकारी श्री वन का वजीरगंज ब्लाक में जल्दी जल्दी कई बार निरीक्षण किये जाने से जिले भरके अधिकारियों व शिक्षकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले के निरीक्षणों में एडी को कई कमियाँ मिली थी। जिसके लिए उन्होंने जिम्मेदारों से स्पसटीकरण भी मांगा है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु