शिक्षक समस्याओं को लेकर महानिदेशक से मिला गोण्डा का प्रतिनिधि मण्डल
Gonda : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी की अगुवाई में गोण्डा के शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनन्द से मिलकर शिक्षक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। महानिदेशक ने समस्याओं को गम्भीरता से लेकर निस्तारण का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से अनुश्रवण पर शिक्षकों ने गहरी नाराजगी दिखाई। अधिकारियों का शिक्षक से अभद्रता, एआरपी के चयन में अनियमित्ता, सेवानिवृत शिक्षकों का समय से सभी भुगतान, जनपद के अन्दर पारसफरिक स्थानान्तरण के साथ साथ अनेक शिक्षकों की समस्याओं पर महानिदेशक से विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के समस्याओं को महानिदेशक ने गम्भीरता से सुना और ससमय निस्तारण का आश्वासन भी दिया है। प्रदेश महामन्त्री नरेश कौशिक, गोण्डा के सुरेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, विद्या विलास पाठक, प्राभाकांत मिश्र, सुरेश सहगल, भूपेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार रहे। सुशील मिश्र,मनोज शर्मा, यंशवंत पाण्डेय, आनन्द शुक्ला, बीएन सिंह, दयाशंकर प्रजापति, आशीष दिवेदी, उषा गुप्ता, नीना दूवे ने शिक्ष...