इफ्तार पार्टी में हुई देश में अमन- चैन की दुआ

Gonda । शहर के फैजाबाद रोड़ स्थिति सिटी हास्पिटल के डायरेक्ट मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अहमर जावेद सिद्दीकी ने गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। शहर ईदगाह के इमाम मौलाना मुजक्किर हुसैन ने देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ कराई। उन्होंने कहा कि  इफ्तार के वक्त रोजेदार की दुआ जरुर कुबूल होती है इसलिए हम सब को देश में अमन चैन, शान्ति व खुशहाली बनी रहे इसके लिए बराबर दुआ करनी चाहिए। एडवोकेट जावेद सिद्दीकी, शेख शम्स, सपा नेता मसूद आलम, डा महमूद आलम, डा शेख जाफर, डा शादाब आलम, हाजी शरीफ, मोहम्मद अनीस, जमशेद वारसी, एसआई जावेद अहमद, मोहम्मद खालिद, जाकिर, डा विक्की, मोबीन मेडिकल, इरफान अहमद, फहीम, गुलजार अहमद, सोनू खान रहे। डा अहमर जावेद सिद्दीकी ने सभी महमानों का शुक्रिया अदा किया।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु