वरिष्ट वकील व सच्चे समाजवादी नेता को दी गई श्रद्धांजली

Gonda : गरीबों, कमजोरों और वंचितों के मसीहा कहे जाने वाले जनपद के वरिष्ट वकील व सच्चे समाजवादी नेता गोमती प्रसाद यादव बाबू जी को सोमवार उनके पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रध्दांजलि दी गई। पाण्डेयपुर बाजार में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता सगीर उस्मानी व विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरुप उर्फ पप्पू यादव रहे ।उन्होंने कहा कि बाबू जी गरीबों के उस समय के मसीहा माने जाते थे जब हर जगह शासन सत्ता में रहने वाली पार्टियां समाज के दबे कुचले लोगों पर जुल्म करती थी। वकील व समाजसेवी नानबाबू यादव ने गोमती प्रसाद यादव के जीवन संघर्ष के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबू जी बाराबंकी के पूर्व सांसद राम सेवक यादव, डा राम मनोहर लोहिया व बेनी प्रसाद वर्मा के साथ समाज की भलाई के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि गरीबो के बहुत से मुकदमे बाबू जी बिना फीस लिए पैरवी करते थे। कैलाश नाथ वर्मा, खुर्शीद अन्वर उर्फ चांद भाई, मुजीब अहमद, राम कुमार यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन विंदेश्वरी पाल ने किया। आयोजक दीवानी न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो चुके गोमती प्रसाद यादव के पुत्र शिवा नन्द यादव ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एआर उस्मानी, वरुण यादव, असलम, छोटू नेता, सुखराम यादव, मसीउज्जमा, फिरोज, राम नरेश यादव, शिव कुमार, हरीराम यादव रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु