Posts

Showing posts from December, 2020

नव युवको की मौत से दुखी व्यापारियों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

Image
LUCKNOW :   मेरिडियन स्कूल ,सर्वोदय नगर चौराहे के आस पास स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है ,  विगत 19/12/2020 को कार और बाइक की टक्कर में दो नव युवको की मृत्यु हो गयी थी | आज 21/12/2020 को सर्वहित व्यापार मंडल की सर्वोदय नगर इकाई ने  सर्वोदय नगर अध्यक्ष आशुतोष पाठक के नेतृत्व में  सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की कि मेरिडियन स्कूल ,सर्वोदय नगर चौराहे के आस पास जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाए जाए , और चौराहे से पहले सांकेतिक चिन्ह लगवाए जाये जिससे दुर्घटनाए न हो |  सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात के दौरान मोहम्मद अफज़ल , राहुल वर्मा , अजय वर्मा, अश्वनी मिश्रा और  सर्वोदय नगर युवा इकाई के अध्यक्ष सनी सिंह  उपस्थित रहे ! VIST US FOE NEWS AND INFORMATIONS : nextmedia.page

नया कोरोना वायरस ब्रिटेन तक सीमित नहीं रहा, 5 देशों में फैल चुका, कई देशों में डर

Image
  नए कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है. भारत सहित करीब एक दर्जन देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं. लेकिन अब तक नया कोरोना वायरस कम से कम पांच देशों में फैल चुका है. हालांकि, कई देशों ने आशंका जाहिर की है कि उनके यहां पहले से कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मौजूद हो सकता है.  ली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के साथ-साथ डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में नए कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.  ब्रिटेन से एक यात्री रोम पहुंचा था, जिसकी वजह से इटली में नया कोरोना वायरस पाया गया है. फ्रांस में भी नए वायरस को लेकर चेतावनी दी गई है.   फ्रांस ने ब्रिटेन के साथ आवाजाही पर रोक लगाते हुए कहा है कि संभवत: उनके यहां भी नया कोरोना वायरस पहुंच चुका है. असल में म्यूटेशन की वजह से तैयार हुए नए कोरोना वायरस को  अधिक संक्रामक बताया जा रहा है और ब्रिटेन में मामले बढ़ने के पीछे इसे ही जिम्मेदार समझा जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि नया कोरोना वायरस 70 फीसदी तक अधिक संक्रामक है. नवंबर महीने में ही डेनमार्क में कोरोना वायरस के नए स्ट्रे...

यूपी के मशहूर सर्राफा कारोबारी के घर व दुकान पर इनकम टैक्स टीम का छापा, कारोबारियों में मचा हड़कंप

मेरठ। एशिया की गोल्ड सिटी यानी मेरठ के सर्राफा बाजार पर अब आयकर विभाग की नजर तिरछी हो गई है।     गुरुवार को मेरठ में सबसे बड़े सर्राफा कारोबारियों में शुमार श्यामा सर्राफ के घर और दुकान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। दिन निकलते ही छापेमारी की कार्रवाई से सनसनी फैल गई। जिसके बाद करीब 1 दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी श्यामा सर्राफ के घर में छानबीन में जुट गए।         अचानक छापेमारी की कार्रवाई से शहर के बाकी के सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई सर्राफा कारोबारी श्यामा सर्राफ के घर भी पहुंचे, लेकिन पुलिस और आयकर विभाग की सख्ती के चलते कोई भी अंदर दाखिल नहीं हो सका। वहीं एहतियात के तौर पर सदर बाजार पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी। जिसके बाद आयकर विभाग की कार्यवाही जारी रखी गई है।          बता दें कि श्यामा सर्राफ मेरठ ही नहीं बल्कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में सोने के आभूषण के बड़े कारोबारी हैं। हालांकि आयकर विभाग अभी छानबीन में जुटा था और किसी भी अधिकारी ने अब तक मीडिया से बातचीत नहीं की थी। कार्र...

मां बाराही देवी धाम' के नाम पर होगा दांदूपुर रेलवे स्टेशन,सीएम योगी ने भी दी हरी झंडी,

 वाराणसी-लखनऊ रेल खंड पर बादशाहपुर-प्रतापगढ़ के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब 'मां बाराही देवी धाम' होगा। इस संबंध में केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है।        मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी।        स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इसका नाम 'मां बाराही देवी धाम' किया जा रहा है।      गौरतलब है कि दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां वाराणसी से  नई दिल्ली आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन,जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी,वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एवं वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर,वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर का ठहराव होता है। स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर...

ब्रिटेन के बाद रूस ने भी किया बड़ा ऐलान, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले सप्ताह से कोरोना टीकाककरण का दिया आदेश

Image
ब्रिटेन में फाइजर के टीके को मंजूरी मिलने और अगले सप्ताह से टीकाकरण शुरू किए जाने की खबरों के बीच रूस से भी ऐसी ही खुशखबरी आई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को देश के स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि अगले सप्ताह से बड़े बैमाने पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाए। साथ ही यह भी बताया कि स्पूतनिक-5 वैक्सीन के 20 लाख डोज का उत्पादन किया जा चुका है।   रूस ने यह घोषणा ठीक उसी दिन की है जब ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी देते हुए अगले सप्ताह से टीकाकरण की बात कही है। पिछले सप्ताह रूस ने कहा था कि अंतरिम जांच नतीजों में स्पूतनिक वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है। यह दूसरे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों से आगे है।    स्पूनित-5 क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे और अंतिम चरण में है। इसमें 40 हजार वॉलेंटियर्स को टीका लगाया जाएगा। कोरोना वायरस टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर तातियाना गोलिकोवा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने कहा, ''मैं आपसे काम संगठित करने को कहूंगा ताकि अगले सप्ताह के अंत तक हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण की शुरुआत कर सकें।...

जौनपुर। गबन के मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर किया तलब

Image
 जौनपुर। मड़ियाहूं विकास खंड के कुंभ गांव में लाखों रुपए के गबन के मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर तलब किया है।     बता दे कि कुंभ निवासी गुलाब चंद विश्वकर्मा ने गांव के पूर्व प्रधान अनिल कुमार जायसवाल द्वारा 53,56,356 रुपए ग्रामसभा के विभिन्न मदों से बिना काम कराए ही खाते से पैसा निकाल कर गबन कर लिया है।       उसके साथ ही 3 वर्षों में 3 विद्यालयों से 11- 11 महीने का बच्चों को खाद्यान्न भी नहीं खिलाया गया। इसका भी लाखों रुपए गबन करने की गुलाब चंद विश्वकर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सरकारी धन के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें कई नोटिस देने के बाद भी जिलाधिकारी हिला हवाली करते रहे। तब याची गुलाब चंद विश्व कर्मा ने हाईकोर्ट में कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप का कांटेक्ट किया।  जिसके बाद हाईकोर्ट ने दूसरी कांटेप्ट में जिलाधिकारी को 16 दिसंबर को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। जिसकी चर्चा विकासखंड मुख्यालय पर तेजी के साथ है।

राजधानी में लग रही सभी साप्ताहिक बाज़ारों में निशांत गंज बाज़ार की अनुमति क्यों नहीं

क्या सिर्फ कोरोना निशातगंज बाज़ार में ही फैलेगा, आखिर क्यों थाना महानगर प्रभारी नहीं लगने दे रहे बाज़ार को, जबकि राजधानी के अन्य चार बाज़ार लग रहे हैं, साप्ताहिक गरीब दुकानदारों पर किया महानगर पुलिस ने लाठी चार्ज, क्योंकि राजधानी में अन्य चारों बाज़ारें रविवार नखास बाज़ार,मंगलवार आलमबाग बाज़ार,गुरुवार नज़ीराबाद बाज़ार और शनिवार सदर बाज़ार लग रही है वो सब थाना प्रभारी कैसे मेनेज किये हैं। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रिय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ने बुधवार के निशात गंज बाज़ार में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की घोर निन्दा।

यूपी : इनामी पूर्व एसपी, सिपाही को पकड़ने के लिए दबिश तेज

Image
 महोबा। कबरई के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में भगोड़े और 25-25 हजार रुपये के इनामी घोषित किए गए पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार और सिपाही अरुण यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। दोनों पर एक दिन पहले ही रविवार को इनाम रखा गया है। आरोपितों की खोज में पुलिस ने अपना नेटवर्क तेज कर दिया है। राजस्थान समेत अन्य जगहों पर डटी पुलिस टीमें इनामी आइपीएस का सुराग लगाने में जुटी हैं। एसपी महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस टीमें सक्रिय हैं, लगातार दबिश दे रही हैं। आइपीएस मणिलाल और सिपाही अरुण यादव अभी भी पुलिस को लगातार चमका दे रहे हैं। पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पा रही है जबकि आरोपित याचिका लगाकर अपना बचाव करने की कोशिश में पीछे नहीं रहे। पूर्व एसपी ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए प्रयागराज उच्च न्यायालय में याचिका डाली थी जो तीन नवंबर को खारिज कर दी गई थी। छह नवंबर को लखनऊ की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जो 10 व 13 नवंबर को बहस के बाद खारिज कर दी गई। मणिलाल के खिलाफ कुर्की के तहत 82 की भी कार्रवाई का आदेश दिया गया। एसपी महोबा के ...