नव युवको की मौत से दुखी व्यापारियों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
LUCKNOW : मेरिडियन स्कूल ,सर्वोदय नगर चौराहे के आस पास स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है , विगत 19/12/2020 को कार और बाइक की टक्कर में दो नव युवको की मृत्यु हो गयी थी | आज 21/12/2020 को सर्वहित व्यापार मंडल की सर्वोदय नगर इकाई ने सर्वोदय नगर अध्यक्ष आशुतोष पाठक के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की कि मेरिडियन स्कूल ,सर्वोदय नगर चौराहे के आस पास जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाए जाए , और चौराहे से पहले सांकेतिक चिन्ह लगवाए जाये जिससे दुर्घटनाए न हो | सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात के दौरान मोहम्मद अफज़ल , राहुल वर्मा , अजय वर्मा, अश्वनी मिश्रा और सर्वोदय नगर युवा इकाई के अध्यक्ष सनी सिंह उपस्थित रहे ! VIST US FOE NEWS AND INFORMATIONS : nextmedia.page