मां बाराही देवी धाम' के नाम पर होगा दांदूपुर रेलवे स्टेशन,सीएम योगी ने भी दी हरी झंडी,


 वाराणसी-लखनऊ रेल खंड पर बादशाहपुर-प्रतापगढ़ के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब 'मां बाराही देवी धाम' होगा। इस संबंध में केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है।
       मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी।
       स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इसका नाम 'मां बाराही देवी धाम' किया जा रहा है।
     गौरतलब है कि दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां वाराणसी से  नई दिल्ली आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन,जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी,वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एवं वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर,वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर का ठहराव होता है। स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर है। यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्त आते हैं और यहां मेला भी लगता है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु