जौनपुर। गबन के मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर किया तलब
जौनपुर। मड़ियाहूं विकास खंड के कुंभ गांव में लाखों रुपए के गबन के मामले में हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर तलब किया है।
बता दे कि कुंभ निवासी गुलाब चंद विश्वकर्मा ने गांव के पूर्व प्रधान अनिल कुमार जायसवाल द्वारा 53,56,356 रुपए ग्रामसभा के विभिन्न मदों से बिना काम कराए ही खाते से पैसा निकाल कर गबन कर लिया है।
उसके साथ ही 3 वर्षों में 3 विद्यालयों से 11- 11 महीने का बच्चों को खाद्यान्न भी नहीं खिलाया गया। इसका भी लाखों रुपए गबन करने की गुलाब चंद विश्वकर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सरकारी धन के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें कई नोटिस देने के बाद भी जिलाधिकारी हिला हवाली करते रहे। तब याची गुलाब चंद विश्व कर्मा ने हाईकोर्ट में कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप का कांटेक्ट किया।
जिसके बाद हाईकोर्ट ने दूसरी कांटेप्ट में जिलाधिकारी को 16 दिसंबर को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। जिसकी चर्चा विकासखंड मुख्यालय पर तेजी के साथ है।
Comments
Post a Comment