Posts

Showing posts from March, 2025

ईद के खास मौके पर एचएसजे ने लॉन्च की ‘चांद बाली’- द क्रेसेंट कलेक्शन

Image
लखनऊ : ईद का चांद सिर्फ आसमान की खूबसूरती नहीं बढ़ाता, बल्कि इस बार वह आपके अंदाज़ में भी अपनी झलक दिखाएगा। एचएसजे ने ईद के त्योहार को और भी रौशन करने के लिए अपनी नई ‘चांद बाली’ - द क्रेसेंट कलेक्शन लॉन्च की है। ‘चांद बाली’, ईद की चमक और नज़ाक़त से प्रेरित है। यह कलेक्शन सोना, हीरा और चांदी में बनी क्लासिकल और बेहतरीन डिज़ाइनों का संगम है, जो पहनने वालों को शाही एहसास देगा। ईद के चाँद की दिलकश खूबसूरती ‘चांद बाली’ कलेक्शन में उतारी गई है कि ईद पर महीन सा दिखने वाला चांद अब सिर्फ आसमान की ही खूबसूरती नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपके कानों पर सज कर सबके मन को भी लुभाएगा।  इस कलेक्शन में चांदी की ज्वेलरी की रेंज मात्र ₹2,500 से शुरू हो रही है, ताकि हर ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक कुछ खास चुन सके। साथ ही सोने और हीरे की ज्वेलरी पर विशेष छूट भी दी जा रही है। इस ईद, एचएसजे के साथ ज़िंदगी में अपने अंदाज़ में चांद की रोशनी भरें और हर महफिल में सबकी नज़रों का केंद्र बनें।

रोटी कपड़ा फाउंडेशन ने मनया फगुआ उत्सव

Image
लखनऊ: होलिया मे उड़े रे गुलाल की धुन पर महिलाओं ने जम कर ठुमके लगाये .मौका था रोटी कपड़ा फाउंडेशन की तरफ से आयोजित फगुआ उत्सव 02 का. फैजाबाद रोड इंदिरा नगर मे ह्यू इस कार्यक्रम की शुरूवात  गणेश वंदना से हुई फिर महिलाओं की टोली ने होली के फिल्मी गानों पर जम कर नाच किया.आधुनिक साज सज्जा से सराबोर बैंक्वेट हॉल मे जमकर फूलो से होली खेली गई.गुलाब गेंदा और सफ़ेद गार्डिनिया के फूलो के साथ साथ गुलाल से महिलाओं ने एक दूसरे को सराबोर कर दिया.रैम्पवॉक जुगल नृत्य से भरे रंगारंग कार्यकर्म के पश्चात महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन के साथ  गुजिया और मिष्ठान का भी आनंद उठाया कार्यकर्म की संयोजिका और फाउंडेशन की उपाध्‍यक्ष आकांक्षा आनंद ने बताया की ये फगुआ उत्सव सिजन (02).2025 है.फाउंडेशन की तरफ से इस कार्यक्रम की शुरुआत 2024 मे की गई थी.सिर्फ महिलाओं के इस कार्यकर्म में शहर के विभिन्न कॉलोनी से कामकाजी के साथ-साथ गृहणी महिलाएं भाग लेती हैं.कई बुज़ुर्ग महिलाएं इस कार्यकर्म की मुख्य आकर्षण हैं. उन्होने बताया कि भाग दौड़ की इस जिंदगी मे ऐसे उत्सव बड़ा ही सुकून देते है जहाँ महिलाएं खुलकर मौज ...

शब-ए-गम और शब-ए-कद्र का आयोजन

Image
लखनऊ मरकज़-ए-तालीम व तरबियत ट्रस्ट की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में खास तारीखों पर छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद और कर्बला दयानतउद्दौला बहादुर में मजलिसें आयोजित की गईं। शब-ए-कद्र की रातों में दुआ-ए-जौशन कबीर का खास इंतजाम किया गया, जिसमें महदवी समाज से आए उस्तादों ने खूबसूरत आवाज में अल्लाह के कई नामों से दुआ की। उस्तादों ने अपनी तकरीरों में अल्लाह के वलियों की मुनाजात पर ध्यान दिलाया और युवाओं को खास तौर पर इस बात की नसीहत की कि वे अपने पैदा करने वाले से मजबूत रिश्ता बनाए रखें, क्योंकि वही एक ऐसी हस्ती है जो हमेशा अपने बंदों के साथ रहती है। अल्लाह का दरवाजा हमेशा अपने बंदों के लिए खुला रहता है और वह गलतियों के बावजूद अपने बंदों को दुत्कारता नहीं, बल्कि उनकी तौबा को कुबूल कर लेता है। शब-ए-कद्र को तक़दीर की रात मानते हुए, लोगों ने पूरी रात इबादत में जागकर इमाम-ए-ज़माना (अ.स.) के ज़हूर और देश की भलाई की दुआ मांगी। इसी दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ। (रिपोर्ट : सज्जाद बाकर)

युवा शक्ति के अध्यक्ष डी.के. सिंह की जनता से अपील

Image
लखनऊ : युवा शक्ति टीम के सभी सदस्यों एवं मल्लाही टोला प्रथम वार्ड के सम्मानित सदस्यों वा आम जनता से सादर अनुरोध की कार्यालय युवा शक्ति में आकर जो की मेरे द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है चूंकि जलकल विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वार्तालाप किया जा चुका है इस सन्दर्भ में मल्लाही टोला प्रथम के सदस्यों से युवा शक्ति के कार्यालय में आकर अपना वॉटर टैक्स व सीवर टैक्स का निस्तारण करने का कार्य,कैंप लगा कर किया जा रहा है ! पूरी युवा शक्ति टीम के सदस्यों से अनुरोध है कि जिस किसी का भी वॉटर टैक्स या सीवर टैक्स जमा नहीं है वह जल्द ही युवा शक्ति के कार्यालय में संपर्क करें और ब्याज माफ़ सहित बिल जमा करें  और अपने आस पड़ोस व जानने वालों को सूचना देने का कष्ट करें! टीम युवा शक्ति अध्यक्ष  दीपक कुमार (डी.के.सिंह) मो०न० 91404 56851 (ब्यूरो रिपोर्ट नेक्स्ट मीडिया लखनऊ)

मारुफ़ मुअल्लिफ़,मुसन्निफ़ इंजीनियर अलहाज बशीरुल हसन ख़ान कस्टुआई की किताब तफ़हीम अल-सहीहीन की शानदार रस्मे इजरा

Image
लखनऊ : उर्दू अदब के शहर लखनऊ में गुज़िशता रोज़ रस्में इजरा की तक़रीब मस्जिद ए ज़हरा हाता मिर्ज़ा अली ख़ान में मुनक़्क़िद हुई । मारुफ़ मुअलिफ़ अलहाज इंजीनियर बशीरुल हसन ख़ान की एक और नई किताब तफ़हीम अल सहीहीन की शानदार रस्मे इजरा इक पुर वेकार तक़रीब में मुनक्किद हुई इस मौके पर उर्दू अदब से वाबस्ता मुख्तलिफ़ इलमी व अदबी शख्सियतों ने शिरकत की और मुअललिफ़ की इल्मी व अदबी ख़िदमात को ख़िराजे तहसीन पेश किया। तक़रीब की सदारत हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मन्ज़र सादिक साहब ने की ! जब की मेहमान ए ख़ुसूसी के तौर पर हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद गुलज़ार हुसैन जाफ़री (तारागढ़) अजमेर। इसके अलावा सलमान अब्बास साहब, और दिगर मुक़ामी मोमिनीन भी तक़रीब में शरीक रहे।   तक़रीब का आगाज़ तिलावते कुरान ए पाक और हदीस ए किसा से हुआ जिसके बाद हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना सैयद गुलज़ार हुसैन जाफरी साहब ने किताब की अहेमियत और मोअललिफ़ की ख़ुसूसी तारीफ़ की और तख़लीक़ी सलाहियतों पर रौशनी डाली। उन्हों ने कहा अलहाज बशीरुल हसन ख़ान साहब की ये किताब उर्दू अदब में एक ख़ुशशगवार इज़ाफ़ा है। तफ़हीम अल सहीहीन में मुअललिफ़ ने इ...