रोटी कपड़ा फाउंडेशन ने मनया फगुआ उत्सव
लखनऊ: होलिया मे उड़े रे गुलाल की धुन पर महिलाओं ने जम कर ठुमके लगाये .मौका था रोटी कपड़ा फाउंडेशन की तरफ से आयोजित फगुआ उत्सव 02 का. फैजाबाद रोड इंदिरा नगर मे ह्यू इस कार्यक्रम की शुरूवात गणेश वंदना से हुई फिर महिलाओं की टोली ने होली के फिल्मी गानों पर जम कर नाच किया.आधुनिक साज सज्जा से सराबोर बैंक्वेट हॉल मे जमकर फूलो से होली खेली गई.गुलाब गेंदा और सफ़ेद गार्डिनिया के फूलो के साथ साथ गुलाल से महिलाओं ने एक दूसरे को सराबोर कर दिया.रैम्पवॉक जुगल नृत्य से भरे रंगारंग कार्यकर्म के पश्चात महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन के साथ गुजिया और मिष्ठान का भी आनंद उठाया
कार्यकर्म की संयोजिका और फाउंडेशन की उपाध्यक्ष आकांक्षा आनंद ने बताया की ये फगुआ उत्सव सिजन (02).2025 है.फाउंडेशन की तरफ से इस कार्यक्रम की शुरुआत 2024 मे की गई थी.सिर्फ महिलाओं के इस कार्यकर्म में शहर के विभिन्न कॉलोनी से कामकाजी के साथ-साथ गृहणी महिलाएं भाग लेती हैं.कई बुज़ुर्ग महिलाएं इस कार्यकर्म की मुख्य आकर्षण हैं. उन्होने बताया कि भाग दौड़ की इस जिंदगी मे ऐसे उत्सव बड़ा ही सुकून देते है जहाँ महिलाएं खुलकर मौज मस्ती करती हैं और फिर से तरोताजा होकर अगले उत्सव की तैयारी मे जुट जाती है
