Posts

Showing posts from November, 2019

जन्म दिन पर छात्र ने किया पौधरोपण

Image
Gonda - ग्लोबल एकेडमी पाण्डेयपुर बाजार के कक्षा 6 के छात्र आफताब आलम ने गुरुवार को अपने जन्म दिन के मौके पर विद्यालय में पौधरोपण किया। छात्र ने नीम, आम व अशोक का पौधा लगाया। उसने उन पौधों के बराबर देखरेख करने का इरादा किया है। प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव, उप प्राचार्य नाहिद फातिमा ने दूसरे स्कूल के बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति आफताब से सीख लेने की सलाह दी है। शिक्षक साहिल, सना, निदा, राधा, शिफा, अनमता, राहुल रहे ।

जिले का नाम किया रोशन

Image
Gonda - शहर के न्यू मेवातियान मोहल्ले की रहने वाली आशिफा नूर ने लखनऊ के इन्टेगरल यूनीवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में टाप कर जिले का नाम रोशन किया है। आशिफा ने डिप्लोमा में 87.46 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। आशिफा ने शुरुआती शिक्षा शहर के फातिमा स्कूल से प्राप्त की। पिता नूरुल्लाह खां जल निगम विभाग से 2012 में स्टोनो के पद से सेवानिवृत्ति होचुके है। उन्होंने बताया कि बेटी शुरु से ही पढ़ाई में संजीदा रही है। अलशिफा ने कहा कि वह इंजीनियर के तौर पर देश की बेहतर सेवा करना चाहती हैं। शहर के तमाम लोगों ने बेटी की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके

Image
दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।  भूकंप का केंद्र बिंदु भारत-नेपाल बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है।  कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल आए। यूनाइटेड स्टेट जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का इपिसेंटर नेपाल के खपताड़ नेशनल पार्क के करीब रहा।

शिक्षकों ने बनायी धरने की रणनीति

Image
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक स्तरीय बैठक प्राथमिक विद्यालय भरहापारा में शुक्रवार को वरिष्ट अध्यापक जगदम्बा प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में कई गयी।  शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर 21 नवम्बर को ईको गार्डेन लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों ने धरने के लिए रणनीति तैयार की । ब्लाक संयोजक घनश्याम मौर्या ने शिक्षकों के सामने धरने के लिए आवश्यक रुपरेखा रखी। सह संयोजक अवनीश पाण्डेय ने अध्यापकों के मांगों पर चर्चा की। उन्होंने  कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। प्रेरणा एप, शिक्षकों के 17140, संवीलयन समाप्त किया जाना, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती, स्कूलों में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानान्तरण जैसी मांगों को लेकर शिक्षक धरना प्रदर्शन कर सरकार को अपनी मांगों के लिए विवश करेंगे। शिक्षक शिव कुमार के संचालन हो रहे इस बैठक में मनीष अगरहरी, नूर मोहम्मद, अजय वर्मा, अर्चना तिवारी, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार, राजू गुप्ता, जमील अहमद, बॉबी सिंह, नरेन्द्र कौशल, अनुराधा यादव, घनश्याम शुक्ला, वन्दना श्री...

जासूसी कांड पर कांग्रेस का आरोप- प्रियंका गांधी को भी मिला व्हाट्सएप मैसेज

Image
व्हाट्सएप जासूसी कांड को लेकर रविवार को कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी व्हाट्सएप की ओर से स्पाईवेयर से जुड़ा एक मैसेज मिला है ! व्हाट्सएप जासूसी कांड को लेकर रविवार को कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी व्हाट्सएप की ओर से स्पाईवेयर से जुड़ा एक मैसेज मिला है. सुरजेवाला ने कहा कि जो फोन हैक किए गए, जब उन पर व्हाट्सऐप ने मैसेज भेजा तो ऐसा ही मैसेज प्रियंका गांधी को भी मिला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए और मामले पर सख्त एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोन हैक किए गए.  उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि क्या सरकार विपक्ष पर नजर रख रही है या उसे राजनीतिक जानकारियां चाहिए. यह एक अपराध है. सुरजेवाला ने कहा, बीजेपी सरकार और उसकी एजेंसियों ने इजरायल ...

1 नवम्बर से यातायात माह की शुरुवात !!

Image
लखनऊ 1 नवम्बर से यातायात माह की शुरुवात। कल से बिना हेलमेट मिलने पर 3 हजार देना होगा जुर्माना। बाइक सवार के साथ - साथ पीछे बैठे सख्स को भी हेलमेट लगाना होगा अनिवार्य। दो पहिया के साथ ही चार पहिया सवारी को लेकर भी संख्त हुआ प्रशासन। कार चालक के साथ - साथ बगल सीट पर बैठे सख्स को भी सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य। पकड़े जाने पर नए नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भरना होगा जुर्माना। 3 बार चालान होने पर वाहन होगा अब सीज।