जिले का नाम किया रोशन
Gonda - शहर के न्यू मेवातियान मोहल्ले की रहने वाली आशिफा नूर ने लखनऊ के इन्टेगरल यूनीवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में टाप कर जिले का नाम रोशन किया है। आशिफा ने डिप्लोमा में 87.46 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। आशिफा ने शुरुआती शिक्षा शहर के फातिमा स्कूल से प्राप्त की। पिता नूरुल्लाह खां जल निगम विभाग से 2012 में स्टोनो के पद से सेवानिवृत्ति होचुके है। उन्होंने बताया कि बेटी शुरु से ही पढ़ाई में संजीदा रही है। अलशिफा ने कहा कि वह इंजीनियर के तौर पर देश की बेहतर सेवा करना चाहती हैं। शहर के तमाम लोगों ने बेटी की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
Comments
Post a Comment