Posts

Showing posts from October, 2023

महापौर को ज्ञापन सौपा, अतिक्रमण हटवाने की मांग की

Image
11 अक्टूबर ,बुधवार "भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल" के तत्वाधान में भूतनाथ बाजार के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में भूतनाथ के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खड़कवाल से उनके कैंप कार्यालय में मिला  व्यापारी नेता कमल अग्रवाल ने महापौर से भूतनाथ की सड़कों से अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की मांग की  उन्होंने महापौर को ज्ञापन सौपा  व्यापारियों ने महापौर से कहा अस्थाई अतिक्रमण के कारण भूतनाथ बाजार में ग्राहकों का आना मुश्किल हो रहा है यातायात अवरूद्ध रहता है तथा व्यापारियों को भारी असुविधा  का सामना करना पड़ रहा है  दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार आने वाले हैं यदि ऐसे में भूतनाथ मार्केट से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो जनता एवं व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा महापौर ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया  प्रतिनिधि मंडल में "भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल" के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना , नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ के वरिष्ठ व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव,...

भूतनाथ मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की

Image
6 अक्टूबर, शुक्रवार (next media) : भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम की जोन 7 की जोनल अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह से मिले भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने जोनल अधिकारी को ज्ञापन सोपा तथा भूतनाथ मार्केट से अवैध अस्थाई आक्रमण को हटाने की मांग की व्यापारियों ने जोनल अधिकारी को बताया भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर अस्थाई अवैध बड़ी-बड़ी दुकाने बन गई हैं जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है दीपावली एवं अन्य त्योहार आने वाले हैं ऐसे में यदि भूतनाथ मार्केट की सड़कों से अवैध अतिक्रमण  को हटाया नहीं किया तो दीपावली के समय विकट समस्या का सामना करना पड़ेगा जोनल अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल ,लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सुमित सिंह एवं जयदेव शामिल थे !