भूतनाथ मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की

6 अक्टूबर, शुक्रवार (next media) : भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम की जोन 7 की जोनल अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह से मिले भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने जोनल अधिकारी को ज्ञापन सोपा तथा भूतनाथ मार्केट से अवैध अस्थाई आक्रमण को हटाने की मांग की व्यापारियों ने जोनल अधिकारी को बताया भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर अस्थाई अवैध बड़ी-बड़ी दुकाने बन गई हैं जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है दीपावली एवं अन्य त्योहार आने वाले हैं ऐसे में यदि भूतनाथ मार्केट की सड़कों से अवैध अतिक्रमण  को हटाया नहीं किया तो दीपावली के समय विकट समस्या का सामना करना पड़ेगा जोनल अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल ,लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सुमित सिंह एवं जयदेव शामिल थे !

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु