महापौर को ज्ञापन सौपा, अतिक्रमण हटवाने की मांग की
व्यापारी नेता कमल अग्रवाल ने महापौर से भूतनाथ की सड़कों से अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की मांग की
उन्होंने महापौर को ज्ञापन सौपा
व्यापारियों ने महापौर से कहा अस्थाई अतिक्रमण के कारण भूतनाथ बाजार में ग्राहकों का आना मुश्किल हो रहा है यातायात अवरूद्ध रहता है तथा व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार आने वाले हैं यदि ऐसे में भूतनाथ मार्केट से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो जनता एवं व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा महापौर ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया
प्रतिनिधि मंडल में "भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल" के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना , नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ के वरिष्ठ व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित सिंह , मंत्री संतोष गुप्ता, श्रीमती क्षमता गुप्ता शामिल थे

Comments
Post a Comment