Posts

Showing posts from July, 2023

राजधानी के व्यापारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया

Image
लखनऊ :  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के मुख्य उपस्थिति में राजधानी के व्यापारियों ने विकास नगर स्थित विजय पैराडाइज होटल में लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया तथा उनके दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन की कामना की! उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा श्री राजनाथ सिंह जी लखनऊ के व्यापारियों एवं समस्त जनता के अभिभावक के रूप में अभूतपूर्व काम कर रहे हैं विशेष रूप से व्यापारियों पर उनका पूरा ध्यान रहता है एवं उनकी समस्याओं का समाधान सुगमता से त्वरित गति से कहते हैं आदर्श व्यापार मंडल उनके दीर्घायु होने की कामना करता है एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता है व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने श्री राजनाथ सिंह जी को शुभकामनाएं प्रेषित की!  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई ,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, श्यामसुंदर अग्रवाल,व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव, प्रमुख समाजसेवी रणविजय सिंह सुरेंद्र तिवारी...

समीक्षा बैठक में बीएसए ने दिया समय से काम पूरा करने का निर्देश

Image
Gonda :  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द यादव ने जुलाई के प्रथम सप्ताह के समीक्षा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों, व्यायाम शिक्षकों व समस्त मातहतों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया है। ब्लाक व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता समय से कराने का निर्देश दिया है। पंतनगर स्थिति कार्यालय के मीटिंग हाल में बीएसए की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कायाकल्प योजना, डीबीटी, निपुण भारत, स्कूल चलो अभियान, नया नामांकन, पुस्तक वितरण, एमडीएम, खेल प्रतियोगिता पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कक्षा में छात्रों के ठहराव पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने सभी को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। वरिष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह, हर्षित पाण्डेय, कोमल यादव, अश्वनी कुमार गुप्ता, फिजा मिर्जा, सीमा पाण्डेय, रियाज अहमद, अनिल मिश्र, अंजनी सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अखिलेश गोस्वामी, ओम द्विवेदी, हेमलता त्रिपाठी, लवकुश कुमार रहे ।

सीलिंग की करवाई से हजारों व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा : संजय गुप्ता

Image
लखनऊ ,3 जुलाई ,सोमवार  :  आवास विकास विभाग द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में इंदिरा नगर के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को इंदिरा नगर में  सर पर  काली पट्टी बांधकर सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में   प्रदर्शन किया तथा सीलिंग की कार्यवाही को रोकने की मांग की व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो  हजारों व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा उन्होंने कहा सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा ज्ञातव्य है कि राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में आवास विकास विभाग द्वारा 1,000 से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की नोटिस भेजी गई हैं तथा कुछ दुकानों पर  पिछ्ले दिनों सीलिंग कार्रवाई भी की गई है तब से इंदिरानगर के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा व्यापारियों...

दवा कीमतों में छूट का बोर्ड लगाया तो होगी कार्रवाई

Image
लखनऊ :   अब मेडिकल स्टोर के बाहर कीमतों में छूट का बोर्ड लगाना कारोबारियों को महंगा पड़ सकता है। ऐसे मेडिकल स्टोर पर कीमतों में छूट प्रदान कर रहे हैं उनकी कार्रवाई हो सकती है। सीमित समय के लिए लाइसेंस पर पाबंदी तक लग सकती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। लखनऊ में करीब 4000 फुटकर व 2000 थोक दवा की दुकाने हैं। यहां से प्रदेश के कई जिलों में दवा की आपूर्ति हो रही है। मरीजों को लुभाने के लिए फुटकर दवा कारोबारियों ने तमाम तरह के पैतरे अपना रखे हैं। कई कारोबारियों ने मेडिकल स्टोर के बाहर 10 से 20 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवा देने का बोर्ड लगा रखा है। छूट के लालच में मरीज आ रहे हैं। दवा कारोबारियों का कहना है कि बड़ी दवा कंपनियों बेहद कम मुनाफे पर दवाएं स्टोर संचालकों को मुहैया कराती हैं। ऐसे में मरीजों को छूट दे पाना कठिन होता है। जो मेडिकल स्टोर संचालक कीमतों में छूट प्रदान कर रहे हैं उनकी दवा की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए । क्योंकि मरीज छूट के फेर में फंसकर गुणवत्तावहीन दवाएं खरीद सकते हैं। वहीं ऑनलाइन दवाओं की बिक्री में भी छूट का खेल ...