समीक्षा बैठक में बीएसए ने दिया समय से काम पूरा करने का निर्देश
Gonda : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द यादव ने जुलाई के प्रथम सप्ताह के समीक्षा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों, व्यायाम शिक्षकों व समस्त मातहतों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया है। ब्लाक व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता समय से कराने का निर्देश दिया है।
पंतनगर स्थिति कार्यालय के मीटिंग हाल में बीएसए की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कायाकल्प योजना, डीबीटी, निपुण भारत, स्कूल चलो अभियान, नया नामांकन, पुस्तक वितरण, एमडीएम, खेल प्रतियोगिता पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कक्षा में छात्रों के ठहराव पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने सभी को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। वरिष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह, हर्षित पाण्डेय, कोमल यादव, अश्वनी कुमार गुप्ता, फिजा मिर्जा, सीमा पाण्डेय, रियाज अहमद, अनिल मिश्र, अंजनी सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अखिलेश गोस्वामी, ओम द्विवेदी, हेमलता त्रिपाठी, लवकुश कुमार रहे।


Comments
Post a Comment