ज़हीर अब्बास को बंगाल बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्यो में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु DG Disk से किया गया सम्मानित
संभल सिरसी निवासी श्री कमर रजा के बेटे श्री जहीर अब्बास को एनडीआरएफ के डीजी श्री पीयूष गोयल के द्वारा बंगाल फ्लड 2024 के दौरान बचाव और राहत कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 29 मार्च 2025 को सेकेंड बटालियन एनडीआरएफ के प्रांगण में निदेशक कमांडेंशन रोल टाटा डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया ।
जहीर अब्बास इस समय कोलकाता में एनडीआरएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनका मूल निवास सिरसी है। वह सन 2001 से देश की सेवा कर रहे हैं। जहीर अब्बास के पिता कमर रजा रिटायर्ड एएसआई आरपीएफ अधिकारी हैं।
