निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु
गोंडा : डायट दर्जीकुआं के डीएलएड प्रशिक्षु बच्चों का निपुण आकलन करने के लिए चिन्हित विद्यालयों में पहुंचे। विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा दो व कक्षा एक के विद्यार्थियों का 17 फरवरी से 27 फरवरी के बीच आकलन किया जाना है।निपुण आकलन आनलाइन मोबाइल से किया जाना है। उसी समय मोबाइल पर प्रश्न आनलाइन ही उपलब्ध होते हैं। इस काम के लिए जरुरी है कि इंटरनेट बराबर काम करे। कुछ विद्यालयों में तो आसानी से आकलन का कार्य हुआ वहीं कुछ विद्यालयों में प्रशिक्षु नेटवर्क की समस्या से जूझते रहे। अपना कार्य पूरा न होते देख प्रशिक्षु विभाग के जानकारों व उच्च अधिकारियों से सम्पर्क किये। कमपोजिट विद्यालय चेतपुर में विजय लक्ष्मी व ललित वर्मा प्रशिक्षु को आकलन की जिम्मेदारी दी गई थी। दो कक्षा में से एक ही कक्षा का आकलन होसका है। कई डीएलएड प्रशिक्षुओं ने स्कूलों में आनलाइन आकलन की समसया को साझा किया। एडी बेसिक राम सागरपति त्रिपाठी ने कहा कि आकलन में आरही समस्या के समाधान करने के लिए पंतनगर बीएसए आफिस में कंट्रोल रुम बनाया गया है।
रिपोर्ट : संचित वर्मा (ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा)
