समीक्षा बैठक कर परखा निपुण लक्ष्य की हकीकत, दिया सख्त निर्देश

  


गोण्डा। डायट दर्जीकुंआ पर बेसिक शिक्षा के निपुण लक्ष्य की हकीकत जानने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य हिफज़ुर्रहमान के निर्देशन पर संस्थान में   खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ता, डायट मेंटर्स, एसआरजी व एआरपी की मासिक समीक्षा बैठक की गई | एजेंडा बिंदुओं के अनुसार विकास खंड स्तर पर चार दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण की समीक्षा, शिक्षक संकुल की बैठक की समीक्षा मेंटर कैडर द्वारा शत प्रतिशत मेंटरिंग, एवं खंड शिक्षा अधिकारी एवं एआरपी एकेडमिक बैठक, खंड शिक्षा अधिकारीएवं हेड मास्टर्स की ब्लॉक स्तरीय बैठक, निपुण लक्ष्य ऐप पर किये जा रहे आकलन, वार्षिक निपुण कार्य योजना, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गई | एवं निर्देश दिए गए कि निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन अवश्य किया जाए जिससे कि निपुण बच्चों की संख्या और अनिपुण   बच्चों की संख्या निर्धारित हो सके |बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि सभी लोग मिल कर टीम भावना से काम करें जिससे ससमय निपुण लक्ष्य को पूरा किया जा सके। 

 डायट प्राचार्य ने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता एवं उत्तरदायित्व निर्धारण की बात करते हुए  खंड शिक्षा अधिकारी एवं डायट मेंटर को निर्देशित किया कि अक्टूबर माह में होने वाले निपुण आकलन की सारणीबद्ध तैयारी की जाए जिससे की अपेक्षित परिणाम मिल सके | 

   डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने विभाग द्वारा विद्यालयों को प्राप्त कराई गई अधिगम सामग्री एवं शिक्षक डायरी का शत प्रतिशत उपयोग करने का आवाहन  किया | इस अवसर पर  बीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, प्रवक्ता सौमित्र सिंह, राम तेज वर्मा, मोहम्मद शरीफ, बीबी सिंह, ओमकार नाथ चौधरी, गणेश कुमार, एसआरजी कमलेश पाण्डेय, विनीता कुशवाहा, केवी लाल, एआरपी संजय कुमार, अशोक मौर्य, जावेद कमर, रखाराम गुप्ता,मोहम्मद अनीस, गंगेश्वर प्रसाद, घनश्याम मौर्य, संजय रहे।



Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु