Posts

Showing posts from September, 2024

आक्रोश मार्च में उमड़ा जन सैलाब, लोगो मे दिखा भारी गुस्सा

Image
लखनऊ  :  NMOPS के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यो में आक्रोश मार्च निकाला गया। पूरे देश मे आक्रोश मार्च में रेलवे, डिफेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, PWD सफाई कर्मी समेत कई विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला मुख्यालयो में जो जन सैलाब उमड़ा उर उसमें एनपीएस/ यूपीएस के प्रति गुस्से का इजहार था, शिक्षक कर्मचारियों में भारी आक्रोश था कि हमारे भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। सभी लगातार नारे लग रहे थे एनपीएस यूपीएस वापस करो, पुरानी पेंशन बहाल करो, शिक्षक कर्मचारी एकता जिंदाबाद अर्द्धसैनिक बलो की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इस आक्रोश मार्च की सबसे बड़ी खासियत महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थित रही। कई तो अपने परिवार के साथ शामिल हुए क्योंकि वह कहते हैं कि जो यह लड़ाई है कि पूरे परिवार की सुरक्षा का है  हम सभी किसान, मजदूर, दुकानदार के बच्चे सरकारी नौकरियों में आते हैं निम्न और मध्य वर्ग का सबसे बड़ा सहारा सरकारी नौकरी और उसकी सामाजिक सुरक्षा है और सरकार पूंजीपतियों के चक्कर में इस वर्ग के साथ अन्याय कर रही हैं। उनके साथ छल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य...

मौलाना सय्यद नज़र हसन आबिदी का इंतकाल -समाज ने खोया एक नेक और बाअख़लाक़ रहनुमा

Image
लखनऊ : मौलाना सैयद नज़र हसन आबिदी साहब का इंतकाल हो गया है। मौलाना साहब 52 साल के थे और अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी। उनका मूल निवास साहोसावं, बिहार में था, जहां उनके माँ- वालिद फजले हसन साहब  ज़ोहर बाद होने वाली मिश्री की बगिया कब्रिस्तान में शिरकत के लिए आ रहे है । मौलाना सय्यद नज़र हसन आबिदी एक इल्म-ओ-तालीम के अलमबरदार थे, जिन्होंने अपनी तालीम जावादिया कॉलेज, बनारस से हासिल की और फिर सुलतानुल मदरसा में इस्लामी तालीम को मुकम्मल किया।  इसके बाद वह पेशे इमामत से जुड़ गए मद्रास  में और लखनऊ की अमीनाबाद मस्जिद के पेश इमाम रहे,नमाज अली कॉलोनी की मस्जिद में 17  साल तक बतौर इमाम नमाज़ पढ़ाई।  मौलाना साहब का मस्जिद से यह जुड़ाव न सिर्फ इबादतगुज़ारों के लिए एक रूहानी ताक़त था, बल्कि उन्होंने मजलिसों में भी अपने इल्मी और दीन-ओ-तकरीरी हुनर से लोगों के दिलों को रोशन किया। मौलाना साहब के दो बेटे और एक बेटी हैं: 1. मोहम्मद हम्माद, जिन्होंने बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) में तालीम हासिल की है। 2. अली जवाद, जो बी.एससी आई ई.टी मद्रास से पढ़ाई कर...

समीक्षा बैठक कर परखा निपुण लक्ष्य की हकीकत, दिया सख्त निर्देश

Image
    गोण्डा। डायट दर्जीकुंआ पर बेसिक शिक्षा के निपुण लक्ष्य की हकीकत जानने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य हिफज़ुर्रहमान के निर्देशन पर संस्थान में   खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ता, डायट मेंटर्स, एसआरजी व एआरपी की मासिक समीक्षा बैठक की गई | एजेंडा बिंदुओं के अनुसार विकास खंड स्तर पर चार दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण की समीक्षा, शिक्षक संकुल की बैठक की समीक्षा मेंटर कैडर द्वारा शत प्रतिशत मेंटरिंग, एवं खंड शिक्षा अधिकारी एवं एआरपी एकेडमिक बैठक, खंड शिक्षा अधिकारीएवं हेड मास्टर्स की ब्लॉक स्तरीय बैठक, निपुण लक्ष्य ऐप पर किये जा रहे आकलन, वार्षिक निपुण कार्य योजना, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गई | एवं निर्देश दिए गए कि निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन अवश्य किया जाए जिससे कि निपुण बच्चों की संख्या और अनिपुण   बच्चों की संख्या निर्धारित हो सके |बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि सभी लोग मिल कर टीम भावना से काम करें जिससे ससमय निपुण लक्ष्य को पूरा किया जा सके।   डायट प्राचार्य ने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए सभी की प्रत...